Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah: 'अगर घुसपैठिया आदिवासी महिला से शादी करेगा तो भी उसे जमीन नहीं मिलेगी', झारखंड में अमित शाह का वादा

    By Agency Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 11 Nov 2024 05:54 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सरायकेला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए घुसपैठ और आदिवासियों की घटती आबादी को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी घुसपैठिये ने आदिवासी महिला से शादी की तो उसे महिला की जमीन ट्रांसफर नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम इसपर कानून लाएंगे।

    Hero Image
    सरायकेला में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। फोटो- बीजेपी एक्स

    एजेंसी, सरायकेला। झारखंड में पहले फेज की वोटिंग से पहले सियासी पारा हाई है। बीजेपी (BJP) ने जेएमएम (JMM) के ऊपर राजनीतिक हमले तेज कर दिए हैं। सोमवार को सरायकेला की एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आदिवासियों की घटती आबादी का जिक्र करते हुए बड़ा एलान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह ने कहा, "आदिवासियों की आबादी घट रही है, जबकि घुसपैठिए बढ़ रहे हैं। अगर बीजेपी की सरकार बनी तो हम घुसपैठ को पूरी तरह से खत्म कर देंगे"।

    बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम एक कानून लाएंगे, जहां अगर कोई घुसपैठिया किसी आदिवासी महिला से शादी करता है, तो भी उसे महिला की जमीन ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी।

    हेमंत सोरेन पर बरसे अमित शाह

    अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से चंपई सोरेन (पूर्व सीएम) को अपमानित किया गया और मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वह सही नहीं है। यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है।

    अमित शाह ने आगे कहा, "चंपई सोरेन इतने वर्षों से वफादार रहे हैं, हेमंत जी के साथ खड़े रहे, लेकिन जिस तरह से उन्हें अपमानित किया गया और हटाया गया, यह सिर्फ चंपई सोरेन का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है।"

    भ्रष्टाचार पर कांग्रेस को घेरा

    अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, एक कांग्रेस नेता के आवास से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई। यहां अमित शाह पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का जिक्र कर रहे थे। बता दें कि उनके आवास से 30 करोड़ रुपये और नोट गिनने की 27 मशीनें बरामद की गईं थी।

    झामुमो-कांग्रेस-राजद पर घोटालों का आरोप

    केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर आरोप लगाया कि वह नियमित रूप से घोटाले करती है। उन्होंने (झामुमो-कांग्रेस-राजद) मनरेगा में 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया, 300 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला किया, 1,000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला किया और हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया।

    पेपर लीक पर बोले अमित शाह

    उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अमित शाह ने कहा, "हेमंत सोरेन की सरकार में भ्रष्टाचार हुआ और परीक्षा के पेपर लीक हुए। बीजेपी सरकार सत्ता में आने के बाद हम इन पेपर लीक करने वालों को सबक सिखाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: उपचुनाव से MLA बने सात नेताओं के सामने इस बार अलग चुनाैती, कल्पना की सीट पर सबकी नजरें

    ये भी पढ़ें- Amit Shah: 'अगर मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा...', अमित शाह का झारखंड की जनता से सीधा सवाल