Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबंगज में दुकानदार की हत्या से मचा हड़कंप, नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारी गोली

    Updated: Mon, 05 May 2025 08:42 AM (IST)

    साहिबगंज के चैती दुर्गा मंदिर के समीप स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक संजीव कुमार गुप्ता की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दुकान में पंखा देखने के बाहने आए बदमाशों ने संजीव कुमार के सीने में गोली मारी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस अधिकारी

    संवाद सहयोगी, साहिबगंज। नगर थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा मंदिर के समीप स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक संजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू कुमार को रविवार की शाम करीब पौने आठ बजे दो नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मार दी। अपराधियों ने दुकानदार को सीने में गोली मारी। इसके बाद स्वजन व आसपास के लोग उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची पुलिस

    घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि कुमार सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।

    दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। आसपास भी कई दुकानों में भी सीसीटीवी लगा हुआ है, जिससे अपराधियों के शीघ्र पकड़े जाने की उम्मीद है।

    घटना के बाद लगी लोगों की भीड़।

    पंखा देखने के बहाने दुकान में आए हमलावर

    सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि दो युवक वहां पहुंचे और पंखा दिखाने को कहा। वह काउंटर पर बैठे हुए थे, जबकि दुकान का स्टाफ पंखा दिखा रहा था।

    इसी क्रम में काले रंग के नकाब से अपना मुंह छिपाए युवक ने पिस्तौल निकाली और सीने में सटाकर गोली मार दी। संजीव कुमार गुप्ता कुर्सी से उठे और गेट पर आकर गिर गए। वहां काफी खून भी गिरा हुआ था।

    पिता की कुछ साल पूर्व हुई थी मौत

    मृतक के पिता गौरी शंकर गुप्ता रेलवे में लोको पायलट थे। तीन साल पूर्व उनकी मौत हो गई थी। संजीव उनका इकलौता पुत्र था। गौरी शंकर गुप्ता के नाम पर ही जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स है।

    संजीव के परिवार में पत्नी, करीब नौ साल का एक बेटा, सात साल की बेटी व बूढ़ी मां हैं। दोनों बच्चे संत जेवियर स्कूल में पढ़ते हैं। घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

    मृतक संजीव कुमार गुप्ता (फाइल फोटो)।

    संजीव काफी मिलनसार व्यक्ति थे। संत जेवियर स्कूल सहित कई बड़े संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज के मेंटेनेंस का काम भी वह देखते थे।

    हत्या के विरोध में बंद का आह्वान

    दुकानदार की हत्या के विरोध में कॉलेज रोड व्यवसायी संघ ने बंद का आह्वान किया है। इस दौरान सभी दुकानें बंद नजर आईं।

    संजीव कुमार की हत्या के विरोध में बंद दुकानें।

    ये भी पढ़ें

    मोहनपुर जेल के पास से गिरफ्तार किए गए किसान जनता पार्टी के 2 नेता, इस मामले में हुई कार्रवाई

    जमशेदपुर के कदमा मरीन ड्राइव में दिल दहलाने वाली घटना, कार में लगी आग में जिंदा जला युवक

    comedy show banner
    comedy show banner