Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर के कदमा मरीन ड्राइव में दिल दहलाने वाली घटना, कार में लगी आग में जिंदा जला युवक

    Updated: Sun, 04 May 2025 09:55 AM (IST)

    जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती मरीन ड्राइव रोड पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। अचानक एक चलती कार में आग लगने की वजह से कार चालक भी उसकी चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    चलती कार में अचानक लगी भीषण आग

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती मरीन ड्राइव रोड पर रविवार सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार धू-धू कर जलती रही, इस दौरान कार के अंदर मौजूद चालक भी अपनी जान नहीं बचा पाया। आग की चपेट में आने से उसकी भी जलकर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक को पहचानना हुआ मुश्किल

    आग की चपेट में आने से चालक बुरी तरह से झुलस गया, जिसकी वजह से उसके शव को पहचानने में भी मुश्किल हुई। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की। मृतक की पहचान कदमा विजया हैरिटेज फेज संख्या छह निवासी सुनील अग्रवाल के रूप में की गई। मृतक का सीमेंट का कारोबार है।

    मृतक सुनील अग्रवाल (फाइल फोटो)

    कार में अचानक लगी आग

    बताया गया कि कार चालक कदमा मरीन ड्राइव की ओर जा रहा था, इस दौरान अचानक कार में आग लग गई। चालक को कार से निकलने का मौका तक नहीं मिला। उस ओर से गुजरने वालों को अंदाजा नहीं लगा कि जल रही कार के अंदर चालक भी मौजूद है।

    वीडियो बनाते रहे लोग

    मॉर्निंग वॉक करने और ड्यूटी जाने वाले लोग घटना को देखते रहे और घटना का वीडियो बनाते रहे। इस दौरान कार में आग कैसे लगी, लोग इस पर चर्चा भी करते रहे। घटना की सूचना पर कदमा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद कार की चालक सीट पर चालक का शव पड़ा था। शव का केवल अवशेष ही था। 

    सिलेंडर में हुआ धमाका

    कदमा थाना प्रभारी आलोक दुबे ने जानकारी दी कि कार में सिलेंडर था, जिसमें आग लगने के कारण विस्फोट हो गया। कार चालक को कार से निकलने का मौका तक नहीं मिला।

    संभव है कि कार का सेंट्रल लॉक हो गया हो, जिसके कारण सुनील बाहर नहीं निकल पाए। स्वजन शोक में है इस कारण पूछताछ नहीं पाई कि वे कहा जा रहे थे। सुनने में ये मिला है कि सुनील अपने मित्र के घर सिलेंडर पहुंचाने जा रहे थे तभी हादसा हुआ।  

    ये भी पढ़ें

    Jamshedpur News: एमजीएम हॉस्पिटल में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा मेडिसिन विभाग का कॉरिडोर; 3 की मौत

    'झारखंड खैनी' से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर 30 घंटे तक चली छापामारी, हो सकते हैं कई चौंकाने वाले खुलासे