Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सायरंग-आनंद विहार साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, साहिबगंज में लोगों ने किया स्वागत

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:15 PM (IST)

    साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर सायरंग आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पूर्व विधायक अनंत ओझा ने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का आभार जताया। यह ट्रेन मिजोरम को साहिबगंज से जोड़ती है और पर्यटन को बढ़ावा देगी। 19 सितंबर से ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। लोगों ने स्टेशन पर खुशी मनाई और मिठाई बांटी।

    Hero Image
    सायरंग आनंद विहार साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

    संवाद सहयोगी, साहिबगंज। मालदा रेल खंड के साहिबगंज रेलवे स्टेशन में ट्रेन नंबर 02057 सायरंग आनंद विहार साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस रविवार की दोपहर 12:42 बजे पहुंची, जहां राजमहल पूर्व विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन में पुष्प वर्षा करके ओर ड्राइवर व रेल कर्मियों को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने कहा कि देश के अंतिम छोर वाले मिजोरम से अब साहिबगंज रेलमार्ग के माध्यम से जुड़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, मालदा रेल मंडल, पूर्व रेलवे के अधिकारियों का आभार जताया।

    जिन्होंने साहिबगंज में दूसरा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव देकर मिजोरम से साहिबगंज को जोड़ने का कार्य किया। ये ट्रेन यहां के व्यापार जगत ओर टूरिज्म को बढ़ावा देने का कार्य करेगा।

    वहीं, स्टेशन परिसर में हाथों में बैनर लेकर रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया और खुशी में मिठाई वितरण किया। वहीं, शहर के कई गणमान्य लोग व आम जन भी स्टेशन पहुंचकर राजधानी एक्सप्रेस के साथ सेल्फी के साथ फोटो लिया।

    19 सितंबर से ट्रेन नंबर 20507/20508 सायरंग आनंद विहार साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रेगुलर चलेगी। दिल्ली के लिए ये ट्रेन साहिबगंज में शनिवार की शाम 4:53 बजे पहुंचेगी और 4:55 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी।

    वहीं, मिजोरम के सायरंग के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन साहिबगंज में सोमवार दोपहर 1:46 बजे पहुंचेगी और 1:48 बजे रवाना होगी। 20 कोच वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 2510 किमी की यात्रा 42.20 घंटे में पूर्ण करेगी।

    इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय पटेल, धर्मेंद्र कुमार, रामानंद साह, गौतम यादव, अनंत सिन्हा, मनोज पासवान, कुंदन साह, दिनेश पांडे, संतोष चौधरी, डब्लू ओझा, अर्देन्दू बोस, विक्की ठाकुर, विक्रम दास सहित अन्य थे।

    यह भी पढ़ें- साहिबगंज से चलेगी दो-दो राजधानी, दिल्ली जाना हुआ आसान; रेलवे ने जारी किया Time Table और Route Chart