Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबगंज में PM Awas Yojana को लेकर बड़ा अपडेट, शुरू हो गया सर्वे; ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 03:16 PM (IST)

    साहिबगंज में पीएम आवास योजना के पात्र लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में पीएम आवास योजना का सर्वे शुरू हो गया है। पात्र लोगों को दो कमरों का पक्का मकान किचन व शौचालय मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद सर्वेयर ग्राम पंचायत सचिव व प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आवास प्लस एप से भी अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    आवास प्लस एप से घर बैठे कर सकते हैं पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज। कच्चे घरों में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उन्हें दो कमरों का पक्का मकान किचन व शौचालय के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिले में नए सिरे से प्रतीक्षा सूची का निर्माण कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय वर्ष 2015-16 में पीएम आवास योजना शुरू की गई थी। इसके लिए प्रतीक्षा सूची का निर्माण कराया गया था। इस योजना के तहत जिले में अब तक करीब 95 हजार आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से 88 हजार 312 आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है। शेष का निर्माण कार्य चल रहा है।

    • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में 2016 से 2022 के बीच कुल 90 हजार 456 आवास की स्वीकृति दी गई थी जिनमें से 88 हजार 312 आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
    • वित्तीय वर्ष 2022-23 में केंद्र सरकार ने पीएम आवास की स्वीकृति नहीं दी। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-2025 में फिर 5169 आवास का लक्ष्य दिया गया है, जिसके विरुद्ध 2831 लोगों ने अपना निबंधन कराया।

    इसमें से 2730 आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है। अब उक्त प्रतीक्षा सूची में शामिल सभी लोगों को आवास मिल चुका है। अप्रैल में पीएम आवास का नया लक्ष्य मिलेगा, इसके लिए आवास विहीन लोगों का सर्वे कराया जा रहा है।

    जरूरतमंद खुद भी कर सकेंगे आवेदन

    सरकार के निर्देश के बाद जिले में सर्वे का काम शुरू हो गया है। पंचायत सेवक, जनसेवक व रोजगार सेवक को इसके लिए सर्वेयर नियुक्त किया गया है। सर्वेयर आवास से वंचित लोगों का सर्वे कर रिपोर्ट देंगे जिसकी जांच पड़ताल के बाद उन्हें आवास आवंटित किया जाएगा।

    आवास के लिए जरूरतमंद सर्वेयर, ग्राम पंचायत सचिव व प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

    सर्वे करने वाली टीम को आधार व परिवार के महिला मुखिया के बैंक खाता का नंबर उपलब्ध कराना होगा। चयनित लाभुक को पक्का मकान का निर्माण कराने के लिए 1.20 लाख रुपया दिया जाता है। फरवरी के अंत तक सर्वे का काम पूर्ण करने का लक्ष्य है।

    आवास प्लस एप के माध्यम से जरूरतमंद स्वयं भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल में यह एप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

    पूर्व में अगर किसी ने आवास योजना का लाभ लिया है अथवा उनके पास पक्का मकान है तो वह इस योजना के योग्य नहीं होंगे।

    कच्चे आवास में रहनेवालों तथा बिना घर वाले लोगों का सर्वे शुरू कराया गया है। सर्वेयर गांव-गांव में जाकर ऐसे लोगों का सर्वे करेंगे।सूची में शामिल लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिया जाएगा। जरूरमंद मोबाइल ऐप के माध्यम से खुद भी इसके लिए निबंधन कर सकते हैं।

    सतीश चंद्रा, डीडीसी, साहिबगंज

    ये भी पढ़ें

    PM Awas Yojana Bihar: आवास योजना के सर्वे में आई बड़ी दिक्कत, BDO ने लिया एक्शन; 24 घंटे के अंदर...

    Jharkhand News: तीन लाख से ज्यादा कोयला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, PF पर मिलता रहेगा 7.6 प्रतिशत ब्याज