Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana Bihar: आवास योजना के सर्वे में आई बड़ी दिक्कत, BDO ने लिया एक्शन; 24 घंटे के अंदर...

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 03:08 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में योग्य लाभुकों के नाम जोड़ने को लेकर जारी सर्वे कार्यों में लापरवाही बरतने वाले दस पंचायत के सर्वेयर से बीडीओ राजेश कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है। सर्वे का कार्य दस जनवरी से प्रारंभ है। इस दौरान प्रत्येक दिन समीक्षा करते हुए सर्वेयर को अपनी-अपनी पंचायतों में कम से कम बीस योग्य लाभुकों की जांच करते हुए उनका नाम जोड़ना है।

    Hero Image
    पीएम आवास योजना सर्वे में लापरवाही, बीडीओ ने 10 सर्वेयरों से मांगा स्पष्टीकरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, धोरैया (बांका)। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची (PM Awas Yojana Waiting List) में योग्य लाभुकों के नाम जोड़ने को लेकर जारी सर्वे कार्यों में रुचि नहीं लेने वाले दस पंचायत के सर्वेयर से बीडीओ राजेश कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है। उनसे 24 घंटे में जबाब मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि सर्वे का कार्य दस जनवरी से प्रारंभ है। इस दौरान प्रत्येक दिन समीक्षा करते हुए सर्वेयर को अपनी-अपनी पंचायतों में कम से कम बीस योग्य लाभुकों की जांच करते हुए उनका नाम जोड़ना है।

    इन पंचायतों के सर्वेयर दिखा रहे आलस

    मगर बटसार, चंदाडीह, गचिया बसबिट्टा, चलना, काठबनगांव, बीरबलपुर, सैनचक, खड़ौधा जोठा, जयपुर, लौगाय, मकैता बबुरा, कुरमा, लौगाय पंचायत के सर्वे कार्यों में लगाए गए पंचायत सचिव, पीआरएस एवं आवास सहायक द्वारा कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है। इस कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    उन्होंने कहा कि संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए संबंधित पंचायत के कर्मियों पर लिखा जाएगा। इधर, खड़ौधा जोठा पंचायत भवन में बुधवार को पीएम आवास योजना के सर्वे (PM Awas Yojana Survey) को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत की मुखिया निभा देवी ने की।

    31 मार्च तक चलेगा सर्वे

    बीडीओ ने बताया कि भूमिहीन परिवार ,कच्चा मकान एवं बेघर परिवारों का सर्वे शुरू हो गया है। उन्होंने लाभुकों से अपना जॉब कार्ड मनरेगा से बनवाने, बैंक खाता नंबर, आधार, फोटो एवं जमीन का रसीद सर्वेयर को उपलब्ध कराने की बात कही। सर्वे का कार्य 31 मार्च तक चलेगा।

    धोरैया: पानी की समस्या से ग्रामीणों ने कराया अवगत

    कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत के आधा दर्जन वार्डो में नल जल नहीं चलने की शिकायत की। जिनमें वार्ड नंबर तीन में मोटर खराब एवं पाइप लीकेज,वार्ड नंबर चार जोठा गांव के 70 घरों में पानी नहीं पहुचने, वार्ड नंबर छह तेबाचक में मोटर खराब रहने, वार्ड दस जोकि गांव में पाइप लीकेज रहने, वार्ड बारह में स्टाटर जलने, वार्ड नंबर तेरह पटवा एवं वार्ड चौदह में मोटर खराब रहने के कारण ग्रामीणों को महीनों से नल जल का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की गई।

    जिसपर बीडीओ ने पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता नीतीश कुमार को मोबाइल पर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराते हुए बंद पड़े नल जल योजना को जल्द चालू कराने की बात कही। पंचायत समिति सदस्य रामजी पासवान, आवास पर्यवेक्षक अजित कुमार सहित वार्ड सदस्य मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana App: मोबाइल में डाउनलोड करें आवास योजना ऐप, घर के लिए आज ही करें आवेदन; सर्वे शुरू

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लिए शुरू होगा सर्वे, 15000 रुपये महीना कमाने वाले को भी मिलेगा लाभ