PM Awas Yojana Bihar: आवास योजना के सर्वे में आई बड़ी दिक्कत, BDO ने लिया एक्शन; 24 घंटे के अंदर...
प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में योग्य लाभुकों के नाम जोड़ने को लेकर जारी सर्वे कार्यों में लापरवाही बरतने वाले दस पंचायत के सर्वेयर से बीडीओ राजेश कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है। सर्वे का कार्य दस जनवरी से प्रारंभ है। इस दौरान प्रत्येक दिन समीक्षा करते हुए सर्वेयर को अपनी-अपनी पंचायतों में कम से कम बीस योग्य लाभुकों की जांच करते हुए उनका नाम जोड़ना है।

संवाद सूत्र, धोरैया (बांका)। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची (PM Awas Yojana Waiting List) में योग्य लाभुकों के नाम जोड़ने को लेकर जारी सर्वे कार्यों में रुचि नहीं लेने वाले दस पंचायत के सर्वेयर से बीडीओ राजेश कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है। उनसे 24 घंटे में जबाब मांगा गया है।
बताया कि सर्वे का कार्य दस जनवरी से प्रारंभ है। इस दौरान प्रत्येक दिन समीक्षा करते हुए सर्वेयर को अपनी-अपनी पंचायतों में कम से कम बीस योग्य लाभुकों की जांच करते हुए उनका नाम जोड़ना है।
इन पंचायतों के सर्वेयर दिखा रहे आलस
मगर बटसार, चंदाडीह, गचिया बसबिट्टा, चलना, काठबनगांव, बीरबलपुर, सैनचक, खड़ौधा जोठा, जयपुर, लौगाय, मकैता बबुरा, कुरमा, लौगाय पंचायत के सर्वे कार्यों में लगाए गए पंचायत सचिव, पीआरएस एवं आवास सहायक द्वारा कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है। इस कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है।
उन्होंने कहा कि संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए संबंधित पंचायत के कर्मियों पर लिखा जाएगा। इधर, खड़ौधा जोठा पंचायत भवन में बुधवार को पीएम आवास योजना के सर्वे (PM Awas Yojana Survey) को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत की मुखिया निभा देवी ने की।
31 मार्च तक चलेगा सर्वे
बीडीओ ने बताया कि भूमिहीन परिवार ,कच्चा मकान एवं बेघर परिवारों का सर्वे शुरू हो गया है। उन्होंने लाभुकों से अपना जॉब कार्ड मनरेगा से बनवाने, बैंक खाता नंबर, आधार, फोटो एवं जमीन का रसीद सर्वेयर को उपलब्ध कराने की बात कही। सर्वे का कार्य 31 मार्च तक चलेगा।
धोरैया: पानी की समस्या से ग्रामीणों ने कराया अवगत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।