Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लिए शुरू होगा सर्वे, 15000 रुपये महीना कमाने वाले को भी मिलेगा लाभ

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 02:50 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्वे के बाद योग्य लाभार्थियों की सूची तैयार कर ग्रामीण विकास विभाग को भेजी जाएगी। प्रशिक्षण सत्र के बाद 10 जनवरी से कार्य शुरू होगा। एक माह में सर्वे का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बार लाभार्थियों को अपनी पसंद का मकान बनवाने का विकल्प भी दिया गया है।

    Hero Image
    पीएम आवास योजना के लिए शुरू होगा सर्वे

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PM Awas Yojana) के लिए जिलों को नया लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सर्वे (PM Awas Yojana Survey) का कार्य 10 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसके लिए मंगलवार को सभी सर्वेयर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने सभी सर्वेयर को ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र में अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा है। पटना से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा।

    विदित हो कि जिले की सभी 373 पंचायतों में सर्वेयर की तैनाती की जा चुकी है। प्रशिक्षण सत्र के बाद 10 जनवरी से कार्य शुरू होगा। एक माह में सर्वे का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

    कैसे तैयार होगी पीएम आवास योजना के लाभुकों की सूची?

    • सर्वे के बाद सभी पंचायतों से योग्य लाभुकों की सूची तैयार कर ग्रामीण विकास विभाग को भेजा जाएगा।
    • यहां से सभी सूची को प्रखंडवार तैयार का मुख्यालय को भेजा जाना है।
    • इसके बाद वहां से जिले को प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर लाभुकों को आवास बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

    अपनी पसंद का मकान बनवा सकेंगे लाभुक

    इस बार पीएम आवास योजना में लाभुकों को अपनी पसंद का मकान बनवाने का विकल्प भी 'आवास प्लस ऐप' में दिया गया है। फेस डिटेक्शन के साथ पसंदीदा मकान का डिजाइन ऐप में फीड हो जाएगा। इसके लिए तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे।

    पीएम आवास योजना की गाइडलाइंस में बदलाव

    इस बार जारी गाइडलाइंस के अनुसार, जिन लाभुकों के पास बाइक होगी, उन्हें भी सूची में शामिल कर योजना का लाभ दिया जाएगा। इस परिवार का कोई सदस्य अगर 15 हजार रुपये प्रतिमाह कमाता हो तो उसे भी इसमें शामिल किया जाएगा। पहले 10 हजार रुपये तक कमाने वाले को इसमें शामिल किया जाता था।

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana 2.0: बिहार वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! 100 नगर निकायों में 1,00,000 से अधिक आवास चिह्नित

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana Online: आवास योजना का लाभ पाना हुआ आसान, विभागीय पोर्टल पर करें ऑनलाइन आवेदन