PM Awas Yojana 2.0: बिहार वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! 100 नगर निकायों में 1,00,000 से अधिक आवास चिह्नित
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 100 नगर निकायों में सर्वेक्षण करके 105000 से अधिक आवासों की आवश्यकता की पहचान की गई है। केंद्र सरकार को पीएम आवास योजना के दूसरे चरण के तहत इसके निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव भेजा जाएगा। वार्डस्तर पर अभियान चलाकर इसे पूरा किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को किफायती आवास प्रदान करना है।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (PM Awas Yojana 2.0) के तहत 100 नगर निकायों में सर्वे कराकर एक लाख पांच हजार आवास की जरूरत को चिह्नित किया गया है। केंद्र सरकार को पीएम आवास योजना के दूसरे चरण के तहत इसके निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव भेजा जाएगा। वार्डस्तर पर अभियान चलाकर इसे पूरा किया जाएगा।
इसके अलावा, जिन शहरी गरीबों के पास जमीन नहीं है, उनके लिए भी सर्वे का काम किया जाएगा। राजधानी के पुरानी सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से आयोजित नियोजन पत्र वितरण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने 65 नगर प्रबंधकों को नियोजन पत्र सौंपा जिनमें 19 महिलाएं भी हैं। उन्होंने सभी नगर प्रबंधकों को फील्ड में जाने और ऊर्जा के साथ काम करने की सलाह दी। मंत्री ने बताया कि अगले कुछ महीनों में बाकी रिक्त पदों को भी यथाशीघ्र भरा जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
हर शहरी निकाय में विकसित होगा बड़ा पार्क:
विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के सभी 261 शहरी निकायों में कम से कम एक बड़ा और बेहतर पार्क विकसित किया जाएगा। उन्होंने नगर प्रबंधकों को इससे जुड़ा प्रस्ताव भेजने को कहा। इसके अलावा, अमृत-2 योजना के तहत बचे हुए घरों को चिह्नित कर सौ फीसद घरों तक पानी पहुंचाने का टास्क अधिकारियों को दिया।
सचिव ने नगर प्रबंधकों से कहा कि गीला कचरा और सूखा कचरा को उसके सोर्स यानी घरों के स्तर पर ही अलग-अलग करना है। उन्होंने सभी नगर प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से जलाशयों को संरक्षित करने का भी निर्देश दिया।
कौन-कौन मौजूद रहा?
कार्यक्रम में नगर प्रबंधकों को मुख्यमंत्री निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली, पेय जलापूर्ति योजना, सम्राट अशोक भवन निर्माण, स्ट्रीट लाइट, शवदाह गृह, बस स्टैंड आदि योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। इस मौके पर संयुक्त सचिव वर्षा सिंह, आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार श्रीवास्तव और पटना के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर समेत विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।