Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Awas Yojana Online: आवास योजना का लाभ पाना हुआ आसान, विभागीय पोर्टल पर करें ऑनलाइन आवेदन

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 07:18 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत अब आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभागीय पोर्टल पर जाकर आप पीएम आवास योजना 2.0 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आपको पक्का मकान बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी। आवेदनकर्ता को परेशानी हो तो हेल्प सेंटर पर पहुंचकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    आवास योजना का लाभ पाना हुआ आसान, विभागीय पोर्टल पर करें ऑनलाइन आवेदन

    राजीव चौधरी, कटिहार। सबके पास खुद का आशियाना हो इसके लिए नगर निगम क्षेत्र के लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन (PM Awas Yojana Online Apply) लिया जा रहा है।

    इधर, निगम क्षेत्र के लोगों को पीएम आवास योजना 2.0 के लाभ दिलाने को लेकर नगर आयुक्त संतोष कुमार ने सभी वार्ड पार्षद को निर्देशित किया है। साथ ही, निगम कार्यालय के आवास प्रशाखा में हेल्प सेंटर भी बनाया है। यहां निगम कर्मी नियुक्त किए गए हैं। पीएम आवास योजना 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में अगर किसी आवेदनकर्ता को परेशानी हो तो हेल्प सेंटर पर पहुंचकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहते हैं नगर आयुक्त?

    संतोष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभांरभ हो चुका है। इस योजना का लाभ दिलाने को लेकर विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। साथ ही नगर निकाय के माध्यम से दिए गए क्यूआर कोड अथवा लिंक के द्वारा आवेदनकर्ता स्वय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि 45 वार्ड पार्षदों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में जिनके पास पक्का मकान नहीं है, उन्हें पीएम आवास योजना 2.0 के लाभ दिलाने के लिए सहयोग करें।

    पीएम आवास योजना 1.0 में हुआ बदलाव, अब 2.0 के तहत लाभुकों को मिलेंगे लाभ

    निगम आवास प्रशाखा के एमआईएस विशेषज्ञ अभिषेक कुमार ठाकुर, निगम कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने कहा कि पीएम आवास योजना 1.0 के लिए पूर्व में विभाग को 3026 लाभुकों की सूची भेजी गई थी, लेकिन योजना में बदलाव कर अब पीएम आवास योजना 2.0 कर दिया गया है।

    पूर्व में 1.0 के तहत भेजी गई सूची पर सर्वे कर नए पीएम आवास योजना 2.0 में कुल नौ सो लाभूकों का चयन किया गया है। पीएम आवास योजना 2.0 के तहत लाभुक को पक्का मकान निर्माण के लिए दो लाख 50 हजार देय होगा।

    उन्होंने कहा कि 2.0 का लाभ लेने के लिए लाभुकों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ लेने के लिए लाभुकों को आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण, आय प्रमाण, आवासीय, भूमि रसीद, परिवार के सदस्यों का आधार विवरण दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

    ये भी पढ़ें- Kaimur News: कैमूर के 625 पीएम आवास लाभुकों पर होगा एक्शन, सरकार के साथ कर रहे थे चालाकी

    ये भी पढ़ें- PMAY: पीएम आवास योजना वालों के लिए खुशखबरी, 6 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी