Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sahibganj News: साहिबगंज पार्किंग योजना में भ्रष्टाचार, कुछ महीनों में ही उखड़ने लगा स्टील का रेलिंग

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 01:37 PM (IST)

    साहिबगंज में सुभाष चौक से बिजली ऑफिस तक पार्किंग के लिए लगाए गए स्टील के रेलिंग कुछ ही महीनों में टूटने लगे हैं। 15.54 लाख की लागत से बने इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं क्योंकि ठेकेदार को 15.54 लाख का भुगतान भी हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जनता के पैसे की बर्बादी है और इसकी जांच होनी चाहिए।

    Hero Image
    सात महीने में उखड़ने लगा स्टील का रेलिंग

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज। शहर के सुभाष चौक से लेकर बिजली ऑफिस तक पार्किंग के नाम पर सड़क के एक किनारे पेवर ब्लॉक व स्टील का रेलिंग लगाया गया था, ताकि शहर खूबसूरत दिखे। लोग अपने छोटे वाहन मोटरसाइकिल, साइकिल इसमें लगाए और पैदल ही फुटपाथ पर ही चले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूटने लगा रेलिंग

    योजना का अभी तक एक साल भी पूरे नहीं हुए और रेलिंग में लगा स्टील का खंभा टूटने लगा है, कुछ उखड़कर नाली में गिरा पड़ा है। खंभे में लगे स्टील की कड़ी टूटकर सड़क किनारे बिखरी पड़ी है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

    15 लाख 54 हजार की लागत से निर्माण

    ठेकेदार को 15 लाख 54 हजार रुपये में काम करने का आदेश मिला था। ठेकेदार ने 11 जुलाई 2024 को अप पूरा कर दिया। नगर परिषद द्वारा ठेकेदार को इसके एवज में 15.54 लाख भुगतान भी कर दिया गया। एक साल तक इसे मेंटनेंस करने का आदेश मिला था, लेकिन यह महज सात माह भी नहीं चला और स्टील का रेलिंग टूटने लगा है।

    15 दिन पहले नगर परिषद ने पार्किंग के अंदर लगाई गई दो-चार दुकानों को हटाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया। लेकिन जिस उदेश्य को लेकर इसे बनाया गया था ,उसे देखकर ऐसा लगता है कि कमीशन का खेल में आम जनता का टैक्स का पैसा पानी में चला गया।

    आने-जाने वाले लोग देखकर यही बोलते हैं कि इसकी क्या जरूरत थी? योजना बनाने से पहले शहर की भौगोलिक रुप रेखा को देख लिया जाता। चलने को सड़क नहीं है और सड़क को घेर कर पार्किंग बनाई जा रही है। आखिर बड़े वाहन छोटी सी सड़क पास क कैसे पास करेंगे। सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए नप के पास कोई विजन नहीं है।

    क्या कहा स्थानीय लोगों ने

    नगर परिषद में योजना के नाम पर लूट मची हुई है। नगर परिषद का लूट का नजारा देखना हो तो सड़क किनारे देखने को मिल जाएगा। 22 लाख की लागत से 100 स्थानों पर लगा स्टील डस्टबिन उखड़ चुका है। 62 लाख की लागत से लगा ऑटोमेटिक बैग वैडिंग मशीन बेकार पड़ा हुआ है। अब 16 लाख की लागत से पार्किंग को लेकर लगा स्टील का खंभा उखड़ गया है। यह सिर्फ कमीशन को लेकर लूट है। जिला प्रशासन को कार्य योजना की जांच करनी चाहिए।

    टुनटुन सिंहा, संयोजक, दैनिक जागरण वार्ड क्लब

    नगर परिषद के पास अपना विजन नहीं है। जो मन उपजा वो कर दिया गया। आज ऐसी स्थिति यह हो गई है कि नप के करीब पांच करोड़ से अधिक खरीदा गया मशीन ,यंत्र टाउन हाल व पुराना नवोदय स्कूल के प्रांगण में फेंका हुआ है। रखे-रखे सड़ रहा है। ऐसी कई खामियां नगर परिषद की मिल जाएगी। जनता के टैक्स का पैसा योजना के नाम पर लूट मची हुई है। जनता द्वारा होल्डिंग टैक्स जमा करने में विलंब हो जा रहा तो खाता को फ्रीज कर दिया जाता है, लेकिन इनके गलती पर सजा देने वाला कौन है।उपर से लेकर नीचे तक सब कमीशन का खेल है।

    राहूल तिवारी, सह संयोजक, दैनिक जागरण वार्ड क्लब

    क्या कहते हैं पदाधिकारी

    बिजली आफिस कार्यालय के सामने पार्किंग को लेकर लगा स्टील का रेलिंग उखड़ने लगा है। आते-जाते हमारी भी नजर गई है। अभी इसे मेंटनेंस करने का समय ठेकेदार के पास बचा हुआ है। जल्द नोटिस देकर ठीक करा दिया जाएगा। पार्किंग में लगे समान की सुरक्षा की जिम्मेदारी आम लोगो की भी है।

    अभिषेक कुमार, नगर परिषद ईओ

    ये भी पढ़ें

    Ranchi News: रांची में जाम को कहिए 'बाय-बाय', जल्द शुरू होने वाले हैं दो फ्लाइओवर; काम लगभग पूरा

    Jamshedpur: सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं, DC के एक्शन में कर्मचारी भी नपेंगे

    comedy show banner