Mukhymantri Sarthi Yojana: क्या है मुख्यमंत्री सारथी योजना, महिलाओं को कैसे मिलेगा इसका लाभ?
श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग एसजीआरएस कौशल केंद्र साहिबगंज की ओर से शनिवार को कौशल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुखिया व जल सहिया को मुख्यमंत्री सारथी योजना के बारे में जानकारी दी गई। जोनल स्किल मैनेजर तनवीर राजा मौजूद ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण केंद्र में आने वाले युवक एवं युवतियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाया जाता है।

मुख्यमंत्री सारथी योजना
- मुख्यमंत्री सारथी योजना का लाभ सभी वर्ग के युवा ले सकेंगे।
- इसके लिए सरकार द्वारा पात्रता तय की गई है।
- सामान्य श्रेणी के 18-35 वर्ष के युवक/युवतियों एवं आरक्षित श्रेणी के 50 वर्ष तक के पुरुष/महिलाओं को बिरसा केंद्रों में प्रखंड स्तर पर कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
मिलता है प्रोत्साहन भत्ता
प्रशिक्षण के बाद सफल युवक/युवतियों को तीन माह के अंदर नियोजन नहीं होने की स्थिति में रोजगार प्रोत्साहन भत्ता के रूप में युवकों को 1000 और युवतियों/दिव्यांग को प्रतिमाह 1500 रूपये अधिकतम एक वर्ष के लिए डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे।
साथ ही, गैर आवासीय प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों को उनके घर से प्रशिक्षण केंद्र तक आने-जाने के लिये प्रतिमाह एक हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
Maiya Samman Yojana Portal: मंइयां सम्मान योजना का नया पोर्टल खुला, महिलाओं की सबसे बड़ी दिक्कत दूर
Jharkhand Train News: 20 से 26 जनवरी के बीच झारखंड की ये चार ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, सामने आई ये वजह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।