Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana Portal: मंइयां सम्मान योजना का नया पोर्टल खुला, महिलाओं की सबसे बड़ी दिक्कत दूर

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। अब बीडीओ और सीओ भी लॉग इन कर सकेंगे और आवेदनों को ऑनलाइन स्वीकृत कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ और शहरी क्षेत्रों में सीओ के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे। पोर्टल पर गड़बड़ी की शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। जनवरी माह की राशि शीघ्र ही लाभुकों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

    Hero Image
    मंइयां सम्मान योजना का नया पोर्टल खुला, महिलाओं की सबसे बड़ी दिक्कत दूर

    राज्य ब्यूरो, रांची। महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के लिए पोर्टल में सुधार कर उसे खोल दिया है। इसमें बीडीओ, सीओ एवं अन्य अधिकारियों को भी लॉग-इन की सुविधा दी गई है, ताकि उनके माध्यम से आवदेनों की ऑनलाइन स्वीकृति दी जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व में आवेदन प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से लिए जा रहे थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ तथा शहरी क्षेत्रों में सीओ के माध्यम से आवेदन लिए जा सकेंगे।

    इस पोर्टल पर दर्ज कराएं शिकायत

    पोर्टल mmmsy.jharkhand.gov.in के माध्यम से कोई भी नागरिक इस योजना में गड़बड़ी को लेकर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेगा। विभाग ने इस योजना के तहत मार्च माह तक का आवंटन जिलों को भेज दिया है। जिलों के माध्यम से जनवरी माह की राशि शीघ्र ही लाभुकों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

    सभी जिलों में चल रही जांच

    इधर, विभाग द्वारा लाभुकों के सत्यापन को लेकर दिए गए निर्देश के बाद सभी जिलों में इसकी जांच चल रही है। धनबाद, गढ़वा आदि जिलों में इस योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है।

    हालांकि, विभाग को अभी तक जिलों से रिपोर्ट नहीं मिली है। बता दें कि इस योजना के तहत अबतक पांच किस्त की राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित हो चुकी है।

    कैसे मिलेगा मंइयां सम्मान योजना का लाभ?

    • 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम आयु
    • आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता
    • जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर - 2024 तक उठा सकती हैं, लेकिन उसके पश्चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरूरी है
    • झारखण्ड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार - हरा राशन कार्ड
    • पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)
    • गुलाबी राशन कार्ड (पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड)
    • सफेद राशन कार्ड (K-Oil राशन कार्ड)

    मंइयां सम्मान योजना की अधिक जानकारी

    • महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए आर्थिक सहायता मिलेगी।
    • राज्य की 18 से 50 वर्ष के बीच की सभी वर्ग समुदाय की गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
    • जिला उपायुक्त के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।
    • आवेदिका को रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर हर महीने मिलेगी सम्मान राशि की जानकारी।

    ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana: तो इस वजह से नहीं निकल रहा मंईयां सम्मान का पैसा, अधिकारियों ने बताई अंदर की बात

    ये भी पढ़ें- पुरुषों के खाते में कैसे पहुंची मंईयां सम्मान योजना की राशि? सामने आया झोल, कंप्यूटर ऑपरेटर की डील ने सबको चौंकाया