Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand Train News: 20 से 26 जनवरी के बीच झारखंड की ये चार ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, सामने आई ये वजह

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 04:25 PM (IST)

    Jharkhand Train News झारखंड के आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 20 से 26 जनवरी के बीच चार ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि चार ट्रेनों को अप और डाउन में परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। प्रदेश में ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आसनसोल-आद्रा मेमू ट्रेन भी 20 से 25 जनवरी तक रद रहेगी।

    Hero Image
    20 से 26 जनवरी के बीच चार ट्रेनों का परिचालन रद। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 20 से 26 जनवरी के बीच चार ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रहेंगी रद

    • 20 से 25 जनवरी तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल - आद्रा - आसनसोल मेमू।
    • 24 जनवरी को ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा - मिदनापुर - आद्रा मेमू।

    ये ट्रेनें शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट-ओरिजिनेशन कर चलेंगी

    • 20 और 25 जनवरी को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटा- आसनसोल- बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा तक होगा। यह ट्रेन अप व डाउन में आद्रा - आसनसोल - आद्रा के बीच रद रहेगी।
    • 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल - पुरूलिया - आसनसोल मेमू का परिचालन आद्रा तक होगा। यह ट्रेन आद्रा - पुरूलिया- आद्रा के बीच रद रहेगी।

    ट्रेन पर पत्थरबाजी न करने को लेकर RPF ने चलाया जागरूकता अभियान

    उड़ीसा में इन दिनों ट्रनों पर पत्थरबाजी करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। वहीं कटक में ट्रेन पर पथराव के चलते पिछले एक साल में 5 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 6 लोगों को कटक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी

    आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को पत्थरबाजी के चलते आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

    बार-बार इस तरह की घटना के चलते कटक जगतपुर, मंगुली और काठजोड़ी रेल पटरी तथा आसपास के इलाके में आरपीएफ की ओर से जांच-पड़ताल को सख्त किया गया है। इसके अलावा लोगों को रेल के ऊपर पथराव ना करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।

    आरपीएफ के आईआईसी अनिल कुमार सिंह ने आरपीएफ की विशेष टीम को 24 घंटा जागरूक रहने के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी जगह से शिकायत आने के पश्चात तुरंत वहां पहुंचकर आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जाए। इस तरह की हरकत दंडनीय है।

    ऐसे में लोगों को इस तरह की हरकत ना करने के लिए आरपीएफ के आईआईसी अनिल कुमार सिंह ने सलाह दिया है। उन्होंने कहा कि रेल देश की संपत्ति है, ऐसे में उसे नुकसान पहुंचाना कानूनन जुर्म है और इस जुर्म के लिए कानून में दंड विधान का प्रावधान है। ऐसे में रेल के ऊपर पत्थरबाजी ना करने को लेकर माइक के द्वारा प्रचार करते हुए उन्हें सतर्क किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- 

    रांची-टोरी रेल मार्ग पर 24 ट्रेनें हुईं रद, कुछ का रूट भी बदला; सामने आई ये वजह

    Bihar Cancelled Train: पटना-कोलकाता गरीब रथ 3 दिनों के लिए कैंसिल, इस वजह से लिया गया फैसला