Bihar Cancelled Train: पटना-कोलकाता गरीब रथ 3 दिनों के लिए कैंसिल, इस वजह से लिया गया फैसला
पटना-कोलकाता के बीच चलने वाली गरीब रथ का परिचालन 3 दिनों के लिए रद कर दिया है। इसके अलावा दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस आरा-पटना स्पेशल गाड़ी और कुछ अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा। कुछ ट्रेनें वैकल्पिक मार्ग से चलाई जाएंगी। कोलकाता -जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस 23 से 26 जनवरी तक दमदम जंक्शन एवं नैहाटी के रास्ते चलाई जाएगी। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जागरण संवाददाता, पटना। Railway News: सियालदह मंडल में निर्माण कार्य होने के कारण रेलवे ने पटना-कोलकाता के बीच चलने वाली गरीब रथ का परिचालन तीन दिनों के लिए रद कर दिया है। कोलकाता से आने वाली गरीब रथ 21, 23 एवं 25 जनवरी के लिए रद कर दी गई है।
22,24 और 26 जनवरी को किया गया रद
वहीं, पटना से कोलकाता जाने वाली गरीब रथ 22, 24 एवं 26 जनवरी के लिए रद कर दिया गया है। वहीं, दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 22 जनवरी को रद कर दिया गया है। कोलकाता से दरभंगा आने वाली एक्सप्रेस गाड़ी 23 को रद रहेगी।
आरा-पटना के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी भी रद
इसके अलावा रेलवे ने आरा-पटना के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी 22,24 एवं 26 जनवरी को रद रहेगी।
दरभंगा से चेन्नई के लिए चलेगी वनवे स्पेशल ट्रेन
जिस पिस्टल का भय दिखाकर पिन्नू ने मजदूर का अपहरण किया था। वह पिस्टल पिन्नू की पत्नी श्रद्धा रवि के नाम पर है। उस पिस्टल का इस्तेमाल पिन्नू करता था।पिस्टल को जब्त करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
एसपी डा शौर्य सुमन ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस रद करने के लिए प्रस्ताव पुलिस की ओर से जिला प्रशासन को भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि सफेदपोश पिन्नू और उसकी पत्नी को लाइसेंस देने के लिए पुलिस की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र कैसे दिया गया था।
कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची सिवान
कड़ाके की ठंड और कोहरे की धुंध ट्रेनों की गति के लिए बाधक बन रही है। ट्रेनों की गति ठहरने से यात्रा के दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को कई ट्रेनें अपनी नीयत समय से काफी देर से सिवान जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नई दिल्ली से चलकर सहरसा को जाने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल एक घंटे 44 मिनट, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल दो घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल तीन घंटे 35 मिनट, 13019 बाघ एक्सप्रेस एक घंटे, 14674 शहीद एक्सप्रेस एक घंटे 25 मिनट, 13020 बाघ एक्सप्रेस एक घंटे की विलंब से जंक्शन पर पहुंची।
इससे ठंड में यात्रियों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ा। यात्री बार-बार अपनी-अपनी ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर जा रहे थे और अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी ले रहे थे। वहीं कई यात्री अपनी मोबाइल से ट्रेनों की जानकारी हासिल कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।