Jharkhand News: फिरोज ने मिथुन बनकर कटिहार की हिंदू युवती को फंसाया, भगाकर ले आया साहिबगंज
साहिबगंज के महादेवगंज निवासी मो. फिरोज उर्फ इबरार ने अपना नाम मिथुन राजवंशी बताकर कटिहार की एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसे भगाकर ले आया। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मो. फिरोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवती ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

संवाद सहयोगी, साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज में 'लव जिहाद' के एक मामले ने हड़कंप मचा दिया है। पहले से ही शादीशुदा एक मुस्लिम युवक फिरोज ने अपनी पहचान छुपाकर और नाम बदलकर बिहार के कटिहार की एक हिंदू युवती को प्यार के जाल में फांसा और शादी का झांसा देकर उसे घर से भगा लाया।
मिथुन राजवंशी बनकर हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाने वाले फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर, युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपित मिथुन राजवंशी बनकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी का झांसा देकर उसने उसे साहिबगंज ले आया था।
पीड़िता को होटल में रखा था
बताया गया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज निवासी मो. फिरोज उर्फ इबरार ने मिथुन राजवंशी बनकर कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पीड़िता को भगाकर एक होटल में रखा था।
इसी बीच मो. फिरोज की करतूत की भनक किसी तरह उसकी पत्नी को लग गई तो होटल पहुंचकर उसने उसका भांडा फोड़ दिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एक बच्चे का बाप है फिरोज
पुलिस के अनुसार, मो. फिरोज की शादी कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है और उसका एक बच्चा भी है। वह कुछ माह से प्राय: घर से गायब रहता था। घरवालों को उसने यह कहकर बरगला रखा था कि सीआरपीएफ में उसकी नौकरी लग गई है।
उधर, इस पूरे प्रकरण में फिरोज की पत्नी ने पुलिस को बताया कि फिरोज कुछ महीने पूर्व अपने दोस्त के यहां कटिहार गया था। इसी दौरान उसने हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फांस लिया। फिरोज की गतिविधियां कुछ दिनों से उसे संदिग्ध लग रही थी। इसे देखते हुए वह लगातार उसपर नजर रख रही थी।
इसी बीच पीड़िता के साथ पिछले दो दिनों से रेलवे स्टेशन के निकट होटल आकाशगंगा में फिरोज के रुके होने की जानकारी मिली तो वह अपने स्वजन के साथ होटल पहुंची और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
नगर थाना प्रभारी ने क्या बताया?
महादेवगंज निवासी मो फिरोज उर्फ इबरार के खिलाफ कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवती ने बताया कि मो. फिरोज अपना नाम मिथुन राजवंशी तथा सीआरपीएफ में कार्यरत होने की बात बताता था। शादी का झांसा देकर उसे यहां लाया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। - अमित गुप्ता, नगर थाना प्रभारी, साहिबगंज
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने मां को पेड़ में बांधा, जंगल ले जाकर बेटे को मार डाला; घर से 3 किमी दूर मिला शव
ये भी पढ़ें- सावधान! बदमाशों ने चुना ठगी का नया रास्ता, पॉलिसी क्लेम के नाम पर लगाया 15 लाख का चूना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।