Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! बदमाशों ने चुना ठगी का नया रास्ता, पॉलिसी क्लेम के नाम पर लगाया 15 लाख का चूना

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 07:55 PM (IST)

    ठग इन दिनों लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। पॉलिसी क्लेम के नाम पर 15 लाख से अधिक की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कोलकाता का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से इस कांड में प्रयुक्त एक मोबाइल एक सिमकार्ड और एक बैंक खाता तथा ईमेल से लिंक्ड आधार कार्ड बरामद किया है।

    Hero Image
    ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी। (फोटो जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। पॉलिसी क्लेम की राशि को बढ़ाने का प्रलोभन देकर 15 लाख 45 हजार 900 रुपये की ठगी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    सीआईडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपित सैकत दास है। वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित वाटगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 76 स्थित 12/के, पितांबर सरकार का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने उसके पास से इस कांड में प्रयुक्त एक मोबाइल, एक सिमकार्ड और एक बैंक खाता तथा ईमेल से लिंक्ड आधार कार्ड बरामद किया है।

    पॉलिसी क्लेम राशि बढ़ाने का दिया प्रलोभन

    शिकायतकर्ता धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने साइबर अपराध थाने में दर्ज शिकायत में जानकारी दी है कि उन्हें साइबर अपराधियों ने फोन पर संपर्क किया था।

    अपराधियों ने उन्हें पॉलिसी क्लेम की राशि को बढ़ाने का प्रलोभन दिया। एचडीएफसी के पॉलिसी के पैसे को वापस कराने के बदले सितंबर 2024 से अक्टूबर 2024 तक शिकायतकर्ता के बैंक खाते से कुल 15 लाख 45 हजार 900 रुपये विभिन्न खातों में हस्तांतरण करवा लिया।

    अनुसंधान में मिले तथ्यों के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने छानबीन में पाया कि साइबर अपराधी विभिन्न फर्जी नंबरों से लोगों को कॉल करते हैं।

    ये अपराधी डेड इंश्योरेंस पॉलिसी, पॉलिसी क्लेम तथा लोन दिलाने के नाम पर लोगों को धोखे से विश्वास में लेकर, प्रलोभन देकर विभिन्न बैंक खाताओं में राशि हस्तांतरित करवा लेते हैं।

    इस तरह के अपराध से ऐसे बचें

    सीआईडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने आम जनता को सुझाव दिया है कि ऐसे अपराध से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

    किसी भी अज्ञात मोबाइल नंबर से डेड इंश्योरेंस पॉलिसी, पॉलिसी क्लेम तथा लोन का पैसा बढ़ाकर वापस दिलाने के नाम पर कॉल आने पर उनसे अपनी निजी जानकारी साझा न करें।

    पॉलिसी क्लेम तथा लोन का पैसा वापस दिलाने और लोन दिए जाने के नाम पर किसी प्रकार के काल आने पर नंबर की जांच, इंश्योरेंस कंपनी व संबंधित कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करें।

    अगर आप किसी जालसाजी के शिकार हो गए हैं तो इसकी शिकायत तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट https://www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें। इसकी लिखित शिकायत अपने नजदीकी थाना या साइबर सेल या साइबर अपराध थाना में करें।

    यह भी पढ़ें- 

    काली कमाई को रियल स्टेट में करता था निवेश, कोयला खदान हमले की रची साजिश; अमन साहू के भाई के खिलाफ चार्जशीट फाइल

    Jamshedpur News: पुलिस सुस्त, चोर मस्त...; दयाल सिटी में चार घरों से उड़ाए 25 लाख