काली कमाई को रियल एस्टेट में करता था निवेश, कोयला खदान हमले की रची साजिश; अमन साहू के भाई के खिलाफ चार्जशीट फाइल
गोलीबारी हमला आगजनी मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुख्यात अपराधी अमन साहू के भाई आकाश साहू के विरुद्ध शनिवार को चार्जशीट दाखिल की है। NIA ने गत वर्ष सात अगस्त 2024 को उसे गिरफ्तार किया था। NIA ने जांच में पाया कि तेतरियाखाड़ कोलियरी में हमला आगजनी गोलीबारी मामले में आकाश साहू सीधे तौर पर साजिश रचने में शामिल था।
राज्य ब्यूरो, रांची। लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी, हमला, आगजनी मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुख्यात अपराधी अमन साहू के भाई आकाश कुमार उर्फ आकाश साहू के विरुद्ध शनिवार को चार्जशीट दाखिल की है।
एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल चार्जशीट में एनआईए ने बताया है कि आकाश साहू अमन साहू के लेवी के पैसे की वसूली करता था।
वह उक्त राशि को आपराधिक गतिविधियों में लगाता था और उसे शेल कंपनियों में निवेश भी करता था। एनआईए ने गत वर्ष सात अगस्त 2024 को उसे गिरफ्तार किया था।
एनआईए ने जांच में पाया कि तेतरियाखाड़ कोलियरी में हमला, आगजनी, गोलीबारी मामले में आकाश साहू सीधे तौर पर साजिश रचने में शामिल था।
वह आपराधिक गतिविधियों के लिए फंड जुटाने, उक्त फंड को चैनलाइज करने, उसके निवेश तथा बुनियादी ढांचे के निर्माण में लगा हुआ था। वह कई चैनलों के माध्यम से लेवी व जबरन वसूली के पैसे जुटा रहा था।
उसने विभिन्न शेल कंपनियों में लेवी के रुपयों का निवेश किया था। उसने अमन साहू के सहयोगियों से संबंधित विभिन्न संपत्तियों में भी लेवी के रुपयों का निवेश किया था।
अब तक 26 आरोपितों के विरुद्ध पांच चार्जशीट दाखिल कर चुकी है NIA
लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में 19 दिसंबर 2020 को हमला, गोलीबारी व आगजनी की घटना घटी थी। इस मामले में बालूमाथ थाने में 19 दिसंबर 2020 को दर्ज प्राथमिकी को एनआईए ने मार्च 2021 में टेकओवर किया था।
उसके बाद से ही एनआईए पूरे मामले की जांच कर रही है। इस पूरे प्रकरण में एनआईए ने अब तक कुल 26 आरोपितों के विरुद्ध पांच चार्जशीट दाखिल कर दी है।
एनआईए ने जांच में पाया है कि लेवी वसूलने के लिए गैंगस्टर अमन साहू ने अपराधी सुजीत सिन्हा और अन्य के साथ मिलकर तेतरियाखाड़ कोलियरी से परिचालन बाधित करने की साजिश रची थी।
उसी के अनुरूप आगजनी व गोलीबारी की थी। अपराधी अमन साहू के भाई आकाश साहू पर यह भी आरोप हैं कि उसने अमन साहू के माध्यम से वसूले गए लेवी-रंगदारी के रुपयों को एक अन्य आरोपित शंकर यादव के साथ मिलकर रियल एस्टेट में निवेश किया था।
आकाश साहू पर यह भी आरोप है कि वह अमन साहू गिरोह के कई महत्वपूर्ण सदस्यों को रसद और अन्य सहायता प्रदान किया था। भागलपुर निवासी शंकर यादव भी एनआईए के हाथों गिरफ्तार हुआ था, जिस पर एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल की थी।
बड़े अपराधों में शामिल रहा है अमन साहू
एनआईए ने चार्जशीट में बताया है कि अमन साहू गिरोह झारखंड में पुलिस अधिकारियों और जेल कर्मचारियों पर गोलीबारी सहित कई सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने में शामिल था।
वह बम विस्फोट, गोलीबारी, आगजनी में शामिल रहा है। गिरिडीह के जेल अधीक्षक और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के मामले में झारखंड एटीएस ने गत वर्ष उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।
अपराधी अमन साहू के निशाने पर कारोबारी और ठेकेदार रहे हैं। इस गिरोह ने अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए राज्य के बाहर अलग-अलग नक्सली संगठनों और अन्य संगठित आपराधिक गिरोहों के साथ भी अपना संबंध बनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।