Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों ने मां को पेड़ में बांधा, जंगल ले जाकर बेटे को मार डाला; घर से 3 किमी दूर मिला शव

    By Jagran NewsEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Mon, 03 Feb 2025 09:05 AM (IST)

    टंडवा में लंबे समय के बाद नक्सलियों ने फिर से युवक की हत्या करके पुलिस को चुनौती दी है। नक्सलियों ने लेंबुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ बिसुन साव नामक व्यक्ति को अगवा कर जंगल ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इस दौराव नक्सलियों ने युवक की मां को पेड़ से बांध दिया था। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    बिशुन साव के स्वजनों को ढांढस बंधाती पुलिस

    संवाद सूत्र, टंडवा (चतरा)। थाना क्षेत्र में हथियारबंद नक्सलियों ने रविवार को एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुलिस को चुनौती दी है। नक्सलियों ने लेंबुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ बिसुन साव का अपहरण कर हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों ने गला रेतकर की हत्या

    घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाना शुरू किया। पुलिस ने बिशुन साव का शव घर से करीब तीन किलोमीटर की दूर धमधमिया जंगल के पहाड़ी पर धड़ से कटा बरामद किया।

    हथियारबंद नक्सलियों ने घर पर किया हमला

    • घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बिशुन के माता-पिता पदमपुर के पाही वाले घर पर रहते थे, जहां बिशुन साव हर रोज सुबह-शाम अपने मवेशियों के देखभाल को लेकर जाता था।
    • रविवार की अहले सुबह भी बिशुन साव अपने पाही वाले घर पहुंचा था, जहां पहुंचते ही हथियारबंद नक्सलियों ने उसके घर पर धावा बोल दिया।

    मां को पेड़ में बांधा

    इस दौरान नक्सलियों ने उसकी मां शीतली देवी को घर के समीप स्थित पेड़ में बंधक बना दिया और बिशुन साव को अपने साथ जंगल की ओर ले गए। टंडवा-बालूमाथ सीमांत पर स्थित धमधमिया जंगल में गला रेतकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

    जमशेदपुर : गोलमुरी में युवक की हत्या में शामिल तीसरा आरोपित गिरफ्त से दूर

    गोलमुरी थाना क्षेत्र टिनप्लेट में स्कूटी सवार युवक मनदीप सिंह की चाकू घोंपकर कार सवार अवतार सिंह, नवदीप सिंह और बलबीर सिंह ने शुक्रवार रात हत्या कर दी थी।

    इस मामले में पुलिस ने अवतार सिंह और उसके पुत्र नवदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों को रविवार को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    वहीं मामले में अवतार सिंह का साला बलबीर सिंह अब तक फरार है, जो बिरसानगर जोन नंबर सात का निवासी है। पुलिस ने उसके स्वजन पर गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाया है।

    रविवार देर शाम तक उसके थाना में आत्मसमर्पण कर दिए जाने की जानकारी स्वजनों ने दी थी, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया।

    इससे पहले मृतक के स्वजनों और स्थानीय लोगों ने गोलमुरी थाना प्रभारी से कहा था कि जब तक तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होगी।वे लोग शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे, पोस्टमार्टम भी नहीं कराएंगे।

    गोलमुरी थाना प्रभारी राजन सिंह ने आश्वासन दिया कि तीसरा आरोपित हर हाल में गिरफ्तारी होगा। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने को स्वजन तैयार हुए।

    उसके बाद मनदीप के शव को नानक नगर निवास स्थान पर लाया गया जहां से शव यात्रा निकाली गई। साकची स्वर्णरेखा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    घाट पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह, सेंट्रल स्त्री सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर, बिरसानगर के प्रधान परमजीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें

    झारखंड से युवतियों को बहलाकर दिल्ली लाता था शख्स, फिर करवाता था गंदा काम; शातिर आरोपी को पुलिस ने दबोचा

    Jharkhand: बालू तस्करी को लेकर बड़े अधिकारी को किया गया सस्पेंड, चौकीदार भी निलंबित; अब थानेदार पर भी गिरेगी गाज

    comedy show banner
    comedy show banner