Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Jharkhand Visit: 'उम्मीद करते हैं ये कार्यक्रम गैर राजनीतिक होगा' पीएम के दौरे को लेकर बोली JMM

    By Pradeep singhEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 08:15 PM (IST)

    पीएम के झारखंड दौरे को लेकर राजनीतिक शुरू हो चुकी है। झामुमो ने प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के आगमन को लेकर स्वागत किया है। साथ ही एचईसी के लिए घोषणा करने की मांग की है। महासचिव ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने एचईसी को शुरू किया था। इतना ही नहीं झारखंड को कोयले की रॉयल्टी मद में राशि निर्गत करने की मांग उठाई।

    Hero Image
    'उम्मीद करते हैं ये कार्यक्रम गैर राजनीतिक होगा' पीएम के दौरे को लेकर बोली JMM (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर लेकर राजनीति तेज हो गई है। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीद जताई है कि पार्टी का कार्यक्रम नहीं कर वे सरकारी कार्यक्रम पर केंद्रित करेंगे। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका झारखंड में स्वागत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भट्टाचार्य ने कहा कि एचईसी को बचाने के लिए वे घोषणा करें। प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने इसे आरंभ किया था। उन्होंने झारखंड को कोयले की रायल्टी मद में राशि निर्गत करने की भी मांग उठाई।

    भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ गिने-चुने औद्योगिक घरानों को बढ़ाने का काम किया है। इस चक्कर में देश के कई पुराने औद्योगिक प्रतिष्ठान और सार्वजनिक उपक्रम बर्बाद हो गए।

    उम्मीद करते हैं कि पीएम एचईसी को बचा लेंगे, क्योकि कुछ सालों से एचईसी मरणासन्न स्थिति में चला गया है और कर्मचारी भूखमरी के शिकार हो रहे हैं।

    निशाना कहीं वे सीटें तो नहीं हैं?- JMM

    झामुमो नेता ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा अनायास नहीं होता है। मध्य प्रदेश का चुनाव प्रचार 15 नवंबर को समाप्त हो रहा है। वहां कई आदिवासी आरक्षित सीटें हैं। निशाना कहीं वे सीटें तो नहीं हैं? उम्मीद करते हैं कि यह कार्यक्रम पूर्णत: गैर राजनीतिक होगा और झारखंड को लेकर प्रधानमंत्री कई घोषणा करेंगे।

    देश के राष्ट्रपति का दौरा भी केंद्र के इशारे पर होता है। पिछली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड में कार्यक्रम तय हो गया था। स्थापना दिवस समारोह में उन्हें शामिल होना था। जनजातीय महोत्सव का भी कार्यक्रम तय था। अंतिम क्षण में उनका कार्यक्रम बदल दिया गया।

    यह भी पढ़ें: PM मोदी 15 नवंबर को करेंगे झारखंड का दौरा, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की तैनाती; मुख्य सचिव-DGP पहुंचे खूंटी

    यह भी पढ़ें: पूर्व CM मधु कोड़ा को झारखंड HC से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में निचली अदालत की कार्रवाई पर लगाई गई रोक