Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी 15 नवंबर को करेंगे झारखंड का दौरा, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की तैनाती; मुख्य सचिव-DGP पहुंचे खूंटी

    By Dibyanshu KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 07:51 PM (IST)

    PM Modi Jharkhand Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान वह खूंटी के उलिहातू पहुंचेंगे। अब पीएम के इस दौरे को लेकर प्रशासन के आलाधिकारी अलर्ट हैं। सुरक्षा की कड़ी बंदोबस्त और कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत कई बड़े अधिकारी खूंटी पहुंचे हैं और कई दिशा-निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    PM मोदी 15 नवंबर को करेंगे झारखंड का दौरा, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की निगरानी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी के उलिहातू आगमन को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ अपर सचिव गृह विभाग अविनाश कुमार, सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग अमिताभ कौशल एवं सचिव भवन एवं सड़क निर्माण सुनील कुमार भी पहुंचे थे।

    आलाधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा

    इस दौरान अधिकारियों ने खूंटी में आइओसीएल टर्मिनल के समीप मैदान में बनाए जा रहे अस्थायी हेलीपैड और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल बिरसा कॉलेज स्थित फुटबाल स्टेडियम में किए जा रहे निर्माण को देखा।

    अधिकारियों ने कचहरी मैदान का भी निरीक्षण किया। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

    जिला-पुलिस प्रशासन के बीच कोऑर्डिनेशन बनाने का निर्देश

    इससे सुरक्षा-व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था और रुट लाइन की व्यवस्था बेहतर बनी रहे। इस दौरान बताया गया कि जिला और पुलिस प्रशासन को मिलकर कार्य करना है।

    कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न विभागों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं। डीजीपी ने उलिहातू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली में आवश्यक तैयारियों और सुरक्षात्मक पहलुओं से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए।

    अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप में भव्य तरीके से हो सके, इसको लेकर प्रत्येक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मौके पर पुलिस प्रशासन व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए।

    यह भी पढ़ें: Ranchi Master Plane 2037 से चमकेगी झारखंड की तस्वीर, प्लान को लेकर आज होगी जनसुनवाई; लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव

    यह भी पढ़ें: जनसंख्या अंसुतलन को रोकने के लिए RSS चलाएगा विशेष अभियान, दत्तात्रेय होसबाले ने किया बड़ा एलान; होंगे ये फायदे