Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPSC Result: वैभव ने नौकरी छोड़कर की तैयारी, पाई सफलता; 151वां रैंक हासिल कर बढ़ाया झारखंड का मान

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 03:07 PM (IST)

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में वैभव कुमार ने 151वां रैंक हासिल किया है। वैभव के पिता वीरेश सिंह सीसीएल दरभंगा हाउस में पदस्थापित हैं। वैभव ने आसनसोल से मैट्रिक और 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से की है। डीटीयू से बीटेक करने के बाद उन्‍होंने सिटी बैंक में नौकरी की। इसके बाद नौकरी छोड़कर वैभव ने अपना पूरा ध्‍यान सिविल की तैयारी में लगाया।

    Hero Image
    अपनी मां के साथ वैभव कुमार- फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, रांची। सीसीएल, दरभंगा हाउस में पदस्थापित वीरेश सिंह के बेटे वैभव कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 151वां रैंक हासिल किया है। वैभव ने आसनसोल से मैट्रिक और 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से की है। डीटीयू से बीटेक करने के बाद सिटी बैंक में नौकरी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी छोड़कर शुरू कर दी तैयारी

    सितंबर, 2022 में नौकरी छोड़कर रांची आकर घर से ही सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। वे कहते हैं कि कुछ बेहतर करियर की चाह थी। उन्हें लगा, इसमें खुद को आगे बढ़ाने और समाज के लिए कुछ करने की संभावना ज्यादा है। रैंक सुधारने के लिए जून में फिर से परीक्षा में शामिल होंगे।

    घर पर कर सकते हैं तैयारी

    वैभव ने ने बताया कि अब घर से तैयारी कर सकते हैं। आनलाइन प्लेटफार्म हैं लेकिन घर का माहौल पढ़ाई लायक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रीलिम्स और मेंस के बीच ऑनलाइन कोचिंग ली थी।

    पांच मार्च, 2024 को उनका इंटरव्यू था। बंगाल में रहा तो इंटरव्यू में भी रसगुल्ला को लेकर सवाल पूछा गया था। जीआई टैग को लेकर दो राज्यों में इस पर काफी विवाद हुआ था।

    ये भी पढ़ें:

    UPSC Result: ज्‍यादा देर पढ़ने से बेहतर... सिविल सर्विसेज में ऋषभ को मिला 167 रैंक, शेयर किया अपना सक्‍सेस मंत्र

    3 असफलता, फिर भी नहीं मानी हार; चौथी बार में UPSC में लहराया परचम; ऐसी है झारखंड के शिंवाग की सक्सेस स्टोरी