Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Seth: बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए पिता ने चली ऐसी चाल, केंद्रीय मंत्री और विधायक बने शिकार; हैरान कर देगा पूरा मामला

    सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपित ने बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए रक्षा राज्य मंत्री और हटिया विधायक नवीन जायसवाल के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा था। आरोपित चाहता था कि प्रेमी जेल चला जाए जिससे बेटी के साथ उसका प्रेम प्रसंग खत्म हो जाए।

    By Shakti Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 09 Dec 2024 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मांगी रंगदारी

    जागरण संवाददाता, कांके। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस पूरी घटना के मास्टरमाइंड मिनहाजुल अंसारी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित कांके थाना क्षेत्र के होचर के गढ़ हुसीर का निवासी है। मोईज को फंसाने के लिए मिनहाजुल ने उसकी सिम का इस्तेमाल किया था।

    खुद थाने पहुंचा मोईज

    रांची सांसद संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था, पुलिस ने उसके धारक की पहचान कर ली थी। नंबर रांची के कांके थाना क्षेत्र के होचर गांव के गढ़ हुसिर निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद मोईज के नाम पर था।

    रविवार को मोईज स्वयं पुलिस के पास पहुंच गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि मोईज को फंसाने के लिए मिनहाजुल अंसारी ने केंद्रीय मंत्री तथा हटिया विधायक नवीन जायसवाल के मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजा था, जिससे कि जांच में मोईज पकड़ा जाए।

    बेटी के प्रेमी को फंसाने की साजिश

    पुलिस पूछताछ में हैरान कर देनी वाली कहानी सामने आई है। दरअसल, मोईज का मिनहाजुल अंसारी की बेटी से प्रेम संबंध था। मिनहाजुल अंसारी को ये मंजूर नहीं था, जिसकी वजह से उसने बेटी की शादी दूसरे जगह पर कर दी। इसके बाद भी उन दोनों की नजदीकी कथित तौर पर बनी हुई थी।

    मोईज ने कुछ समय पहले बातचीत के लिए मिनहाजुल अंसारी की बेटी को सिम कार्ड भी खरीद कर दिया था, जो उसके नाम पर लिया गया है।

    मिनहाजुल ने ऐसे बनाया पूरा प्लान

    • कुछ दिनों पहले ही लड़की अपने मायके आई थी।
    • सिम कार्ड की जानकारी मिनहाजुल अंसारी को मिली।
    • इसके बाद लड़की से मोबाइल लेकर मिनहाजुल ने मैसेज भेज दिया
    • वे चाहते थे कि मोईज पुलिस की गिरफ्त में आ जाए।
    • वह लंबे समय तक सलाखों के पीछे चला जाए, जिससे उसकी बेटी से उसका संबंध समाप्त हो जाए।

    हालांकि, मिनहाजुल का सपना पूरा नहीं हो पाया और पुलिस आसानी से उस तक पहुंच गई। इसमें डीएसपी अमर कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर केके साहू, सब-इंस्पेक्टर कफिल अहमद, बिरजू प्रसाद, एटीएस डीएसपी तथा दिल्ली पुलिस लगी हुई थी।

    अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि विधायक नवीन जायसवाल ने इस मामले में कोई कारवाई की है या नहीं। पुलिस ने मोईज तक पहुंचने के लिए कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए उठाया था। मामले के खुलासे के बाद सिम की बरामदगी के लिए पुलिस मिनहाजुल अंसारी और मोईज अंसारी को लेकर रविवार की देर रात गांव पहुंची।

    ये भी पढ़ें

    PM मोदी की जान को खतरे का मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार, पिता और पत्नी से पूछताछ के बाद भी नहीं मिले इन सवालों के जवाब

    Sanjay Seth: '50 लाख रुपये भेज दो..', केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से मांगी रंगदारी; दिल्ली में FIR दर्ज