Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी की जान को खतरे का मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार, पिता और पत्नी से पूछताछ के बाद भी नहीं मिले इन सवालों के जवाब

    पीएम मोदी की जान को खतरे का मैसेज भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि वो क्या काम करता है इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने उसकी पत्नी और पिता से भी पूछताछ की लेकिन दोनों ने उससे कोई बातचीत नहीं होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    By Niraj Duby Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 09 Dec 2024 09:43 AM (IST)
    Hero Image
    PM की जान को खतरे का मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने के षड्यंत्र का मैसेज भेजने वाले मिर्जा नदीम बेग के पिता मिर्जा आरिफ बेग से बैंकमोड़ पुलिस ने रविवार को पूछताछ की है। हालांकि, पुलिस को उनसे नदीम के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। नदीम क्या करता था? यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने संपर्क से किया इनकार

    नदीम के पिता ने बताया है कि उससे उनका कोई लेना-देना अब नहीं है। उससे मिले छह महीने से अधिक हो गए हैं, नदीम की उनसे कोई बातचीत भी नहीं होती है।

    मालूम हो कि रविवार को नदीम को पुलिस ने अजमेर में पकड़ा था। बकौल आरिफ जून में नदीम धनबाद आया था, उसके बाद चला गया। पहले वह बहरीन में नौकरी करने गया था।

    वेल्डिंग का काम उसे अच्छा आता है। बहरीन से तीन माह बाद ही लौट आया, उसके बाद पालनपुर में किसी कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। मटकुरिया में अब आरिफ के साथ छोटा बेटा मासूम व बेटी रहती है।

    अलग रहती है पत्नी

    नदीम की पत्नी मुस्कान भी काफी पहले उसे छोड़ कर गिरिडीह के बेंगाबाद महेशमुंडा में अपने मायके में रहने लगी थी। इधर बैंकमोड़ थाने की पुलिस ने महेशमुंडा जाकर उसकी पत्नी से पूछताछ की है। मुस्कान ने भी यही कहा कि नदीम से अब उसका वास्ता नहीं है। उससे विवाद चल रहा है। इस संदर्भ में उसने धनबाद महिला थाने में शिकायत भी की थी।

    नदीम की पत्नी उसे छोड़कर अपने पिता के घर में रहती है। नदीम क्या करता है, उससे उसे कोई मतलब नहीं। दोनों के बीच में फोन पर भी कोई बातचीत नहीं होती।

    पुलिस ने खंगाली राजू झाड़ी की कॉल डिटेल

    नदीम के बारे में जानकारी के लिए बैंकमोड़ थाने की पुलिस ने वासेपुर पांडरपाला के राजू झाड़ी को रविवार की रात उठाया था। हालांकि, राजू ने भी नदीम से कोई संपर्क नहीं होने की बात कही।

    पुलिस ने राजू के मोबाइल का एक साल का कॉल डिटेल भी देखा। उसमें राजू की नदीम के साथ बातचीत की पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया है।

    मुंबई पुलिस को भेजा था नदीम ने संदेश

    • पुलिस के अनुसार नदीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान का खतरा बताते हुए एक मोबाइल मैसेज मुबंई पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की हेल्फलाइन नंबर पर भेजा था।
    • इस मैसेज में नदीम ने लिखा था कि उसकी कंपनी का मालिक प्रधानमंत्री की हत्या तथा ट्रेन में विस्फोट की साजिश रच रहा है।
    • संदेश में उसने राजड़िया नाम के किसी व्यक्ति का भी जिक्र किया था।

    अजमेर का रहने वाला है राजड़िया

    नदीम ने मैसेज में जिस राजड़िया का जिक्र किया है, उसके बारे में पुलिस को शक है कि वह राजस्थान के अजमेर का ही रहने वाला हो सकता है। नदीम फिलहाल मुबंई पुलिस की हिरासत में है।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Cabinet Ministers: झारखंड के सभी मंत्री करोड़पति, 8 करोड़ औसत संपत्ति; सबसे अमीर हैं...

    Private University: विश्वविद्यालय खोलना है? 5 एकड़ जमीन और 10 करोड़ का फंड चाहिए, इस प्रदेश में नया एक्ट हुआ लागू