Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर छात्रा को बदनाम करने की कोशिश

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jul 2017 12:14 PM (IST)

    छात्रा ने पुलिस को बताया है कि रौनित सिंह उसके साथ ट्यूशन करता था। इसी बीच, दोनों की दोस्ती हो गई थी।

    Hero Image
    फेसबुक पर छात्रा को बदनाम करने की कोशिश

    जासं, रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की एक छात्रा को फेसबुक पर बदनाम करने की कोशिश की गई है। उसके फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया है और उसे दूसरों को भी भेजा जा रहा है। इस मामले में छात्रा ने सोमवार को सुखदेवनगर थाने में रौनित सिंह नामक युवक पर यह आरोप लगाया है। उसने इसमें रौनित के दोस्त नसरूद्दीन खान पर सहयोग करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखदेवनगर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी रौनित सिंह का मोबाइल फिलहाल बंद मिला है, जिससे उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है। छात्रा ने पुलिस को बताया है कि रौनित सिंह उसके साथ ट्यूशन करता था। इसी बीच, दोनों की दोस्ती हो गई थी।

    दो माह से आरोपी उसे मोबाइल पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। फेसबुक पर भी बिना पूछे फोटो अपलोड कर दे रहा है। मना करने पर उसने छात्र के नाम से दूसरा फेसबुक खाता खोल दिया है और फोटो अपलोड करने लगा और उसके दोस्तों को भद्दे मैसेज भेजने लगा। 

    छेड़छाड़ के अभियुक्त दोषी करार

    छेड़छाड़ के अभियुक्त जग्गू महतो को अपर न्यायायुक्त एमसी वर्मा की अदालत ने सोमवार को दोषी ठहराया है। अदालत में सजा की बिंदु पर सुनवाई मंगलवार को होगी। अदालत ने आठ वर्षीय बच्ची के छेड़छाड़ के आरोप में जग्गू को छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट की धाराओं में दोषी ठहराया है।

    यह भी पढ़ेंः बैंक में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, आठ खाते फ्रीज

    यह भी पढ़ेंः छात्रवृत्ति के लिए दे दिए फर्जी प्रमाण पत्र, ऐसे खुला राज