Railway News: रेलवे ने यात्रियों को दी खुशखबरी, दनौली फुलवड़िया स्टेशन पर अब कई ट्रेनों का होगा ठहराव
रांची रेल मंडल ने यात्रियों के हित में कई ट्रेनों का पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर फिर से ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है। पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस और गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका जाएगा। यह फैसला 6 और 7 अगस्त से लागू होगा जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित कुछ ट्रेनों का पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर पुनः ठहराव होगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
18625 पूर्णिया कोर्ट - हटिया एक्सप्रेस का दनौली फुलवड़िया स्टेशन पर सात अगस्त से ठहराव होगा। इस ट्रेन का दनौली फुलवड़िया स्टेशन पर आगमन 06:06 बजे तथा प्रस्थान 06:08 बजे होगा।
18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का दनौली फुलवड़िया स्टेशन पर सात अगस्त से ठहराव होगा। इस ट्रेन का दनौली फुलवड़िया स्टेशन पर आगमन 19:16 बजे तथा प्रस्थान 19:18 बजे होगा।
15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का (सात अगस्त से) कर्पूरीग्राम स्टेशन पर आठ अगस्त से ठहराव होगा। इस ट्रेन का कर्पूरीग्राम स्टेशन पर आगमन 06:52 बजे तथा प्रस्थान 06:54 बजे होगा। 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस का कर्पूरीग्राम स्टेशन पर सात अगस्त से ठहराव होगा।
ट्रेन का कर्पूरीग्राम स्टेशन पर आगमन 14:54 बजे तथा प्रस्थान 14:56 बजे होगा। 18621 पटना - हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का रामपुर डुमरा जंक्शन तथा मनकठा स्टेशन पर छह अगस्त से ठहराव होगा।
इस ट्रेन का रामपुर डुमरा जंक्शन पर आगमन 17:36 बजे तथा प्रस्थान 17:38 बजे एवं मनकठा स्टेशन पर आगमन 18:03 बजे तथा प्रस्थान 18:05 बजे होगा।
18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (छह अगस्त से) का मनकठा स्टेशन तथा रामपुर डुमरा जंक्शन पर सात अगस्त से ठहराव होगा। इस ट्रेन का मनकठा स्टेशन पर आगमन 09:15 बजे तथा प्रस्थान 09:17 बजे एवं रामपुर डुमरा जंक्शन पर आगमन 09:43 बजे तथा प्रस्थान 09:45 बजे होगा।
18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का टेहटा स्टेशन पर छह अगस्त से ठहराव होगा। इस ट्रेन का टेहटा स्टेशन पर आगमन 22:42 बजे तथा प्रस्थान 22:44 बजे होगा।
18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस (छह अगस्त से) का टेहटा स्टेशन पर सात अगस्त से ठहराव होगा। इस ट्रेन का टेहटा स्टेशन पर आगमन 04:33 बजे तथा प्रस्थान 04:35 बजे होगा।
यह भी पढ़ें-
धनबाद मंडल के इस रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी 3 एक्सप्रेस ट्रेनें, बिहार-बंगाल का सफर होगा आसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।