धनबाद मंडल के इस रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी 3 एक्सप्रेस ट्रेनें, बिहार-बंगाल का सफर होगा आसान
धनबाद के फुलारीटांड स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी मिलने से नागरिक विकास मंच उत्साहित है। हाजीपुर रेलवे बोर्ड ने धनबाद-रांची इंटरसिटी समेत तीन ट्रेनों के ठहराव का आदेश जारी किया जो 2 अगस्त से लागू होगा। इस फैसले से स्थानीय लोगों और यात्रियों में खुशी की लहर है क्योंकि इससे झारखंड बिहार और बंगाल के लिए यात्रा सुगम होगी।

संवाद सहयोगी, नावागढ़। धनबाद रेल मंडल अंतर्गत फुलारीटांड स्टेशन को सौगात स्वरूप मिली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति से नागरिक विकास मंच के लोगों में उत्सव का माहौल है। उक्त तीन एक्स ट्रेनों के ठहराव का स्वीकृति पत्र हाजीपुर रेलवे बोर्ड की ओर से टाइम टेबल के साथ फुलारीटांड स्टेशन अधीक्षक को जारी किया गया है।
लिस्ट में धनबाद-रांची इंटर सिटी एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर बनांचल एक्सप्रेस और रांची-गोड्डा एक्सप्रेस शामिल हैं। 2 अगस्त से इन ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की गई है। उक्त जानकारी फुलारीटांड स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने दी।
इधर, तीन-तीन ट्रेनों के कल से ही फुलारीटांड में ठहराव की सूचना मिलते ही नागरिक विकास मंच के लोगों में खुशी का ठिकाना नही रहा। लोग आज से ही कल के जश्न की तैयारी में जुट गए।
स्थानीय दुकानदारों, टोटो, ऑटो चालकों के चेहरे पर खुशी की लहर साफ देखी जा सकती है। बताते चलें कि नागरिक विकास मंच द्वारा उक्त स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी। ट्रेन ठहराव की विभागीय स्वीकृति को संघर्ष की जीत के रूप में देखा जा रहा है।
मंच के सदस्यों का कहना है कि आठ वर्षों के संघर्ष के बाद इस ठहराव से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। अब झारखंड, बिहार, बंगाल सहित अन्य राज्यों के लिए यातायात सुगम होगा।
उन्होंने ट्रेन ठहराव का श्रेय रेल मंत्री अस्वनी वैष्णव, धनबाद सांसद ढुलू महतो, गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी और स्थानीय विधायक शत्रुघ्न महतो को देते हुए उन्हें बधाई दी है।
मौके पर फुलारीटांड़ मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा, बबलू सिंह, प्रकाश यादव, संजय सिंह, प्रवीण गुप्ता, दिनेश यादव, रितिक गुप्ता, जीतू यादव, चंदन गुप्ता, विष्णु साव, विश्वनाथ ठाकुर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।