Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नशे में धुत ज्वेलर ने फार्च्यूनर से 5 को कुचला, रेस्टोरेंट से खाना खाकर बाहर निकली महिला और दो बच्चियों की मौत

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:28 AM (IST)

    रांची के हरमू रोड पर एक बेकाबू कार ने एक परिवार के तीन सदस्यों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पूर्वी कुमारी रिशिका मंडल और क ...और पढ़ें

    दुर्घटना के बाद बच्ची के शव को गोद में लेकर रोती बिलखती मां और घटना करने वाला वाहन मालिक। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू में रविवार शाम नशे में धुत होकर फार्च्यूनर चला रहे एक आभूषण व्यवसायी ने भाजपा कार्यालय के सामने सड़क पर तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए पैदल चल रहे कई लोगों को रौंद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित फार्च्यूनर से कुचलकर एक महिला व दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज रिम्स में चल रहा है।

    मृतकों में 50 वर्षीय किरण देवी और आठ 10 वर्षीय दो बच्चियां पूर्वी कुमारी और रिशिका मंडल शामिल हैं। एक अन्य महिला रेणु देवी घायल हुई है। ये सभी एक ही परिवार की हैं। हरमू हाउसिंग कॉलोनी की रहने वाली ये महिलाएं बच्चों के साथ हरमू के ही एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद पैदल सड़क पार कर रही थीं।

    इसी क्रम में कार ने उन्हें रौंद दिया। घटना में जान गंवाने वाली पूर्वी कुमारी की मां पूनम मंडल ने बताया कि 10 वर्षीय रिशिका मंडल उनकी बहन थी और किरण देवी उनकी बुआ। पूनम समेत चारो लोग एक ही साथ रेस्टोरेंट गए थे। वहां से निकलते समय पूनम कुछ पीछे रह गई और बच्चियां बुआ के साथ आगे बढ़ गईं।

    इसी क्रम में कार ने डिवाइडर पार कर तीनों को रौंद दिया। पुलिस ने आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आभूषण व्यवसायी की पहचान आदर्श राज के रूप में हुई है। रांची के अपर बाजार समेत कई जगह उसकी गहनों की दुकान है।

    हरमू बीजेपी कार्यालय के पास सड़क दुर्घटना के बाद मृतक के शव के पास रोती हुई महिला।

    पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त वह दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर लौट रहा था। डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने पहले दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी और फिर सड़क पार कर रह पैदल यात्रियों को रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि फार्च्यूनर चला रहा युवक आदर्श राज मौके पर नशे में था।

    उसे घटनास्थल से ही आदर्श राज को पुलिस ने हिरासत में लेकर मेडिकल टेस्ट कराया। जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई है। आरोपित आदर्श राज ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पिता के साथ जेवरात का कारोबार करता है। उनकी दुकान अपर बाजार और हिनू में है।

    • हरमू में दुर्घटना के बाद बच्ची के शव को गोद में लेकर रोती बिलखती मां
    • दो बाइकों को टक्कर मारी, फिर सड़क पार कर रह पैदल यात्रियों को रौंद दिया
    • रेस्टोरेंट से निकल घर जा रहा था परिवार, तीन हो गईं हादसे की शिकार, पीछे चल रही महिला बची
    • तीन मौतों के बाद स्वजन के विलाप से दहला रिम्स परिसर, इमरजेंसी में घायल को नहीं मिली व्हीलचेयर

    गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

    दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और कार चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

    उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपित फार्च्यूनर को क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ ने वाहन में आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

    इस क्रम में हरमू से अरगोड़ा तक सड़क जाम हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाहनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा।

    हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग एक घंटे बाद सड़क से हटे।

    इस घटना में दो बाइक सवार भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, घायल रेणु देवी को रिम्स में भर्ती कराया गया है। वह रातू थाना क्षेत्र के कांठीटांड़ की रहने वाली हैं।

    हत्या की दर्ज हुई प्राथमिकी

    घटना स्थल पर लोगों ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि आरोपित आदर्श राज पर हत्या के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    इसके अलावा लापरवाही से गाड़ी चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

    रेस्टोरेंट से निकलते ही कार ने रौंद डाला

    हरमू रोड में तेज रफ्तार बेकाबू कार उस परिवार पर कहर बनकर दौड़ी जिसके तीन सदस्य असमय काल के गाल में समा गए। सुरभि कुमारी, रिशिका मंडल और किरण देवी की मौत के बाद परिवार के साथ पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

    मृत्यु की सूचना पर बदहवास हालत में परिवार के लोग रिम्स पहुंचे। रिम्स पहुंचते ही मृतकों के स्वजनों के विलाप से अस्पताल परिसर में मौजूद लोग भी गमगीन हो उठे। परिवार की सदस्य पूनम मंडल ने बताया कि मृतका रिशिका मंडल उनकी बहन थी और किरण देवी उनकी बुआ।

    चारों लोग भाजपा कार्यालय के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में भोजन करने गए थे। भोजन करने के बाद पूनम देवी पेमेंट कर रही थीं और इन तीनों से आगे बढ़ने को कहा। जैसे ही उनकी बेटी, बुआ और बहन सड़क पर निकले, बेकाबू कार ने डिवाइडर पार कर तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।

    पूनम देवी भी रेस्टोरेंट में पेमेंट करके बाहर निकलीं तो बाहर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। दहाड़ मारकर रोने लगीं। लोगों की भीड़ वहां पर जमा होने लगी और उक्त कार का ड्राइवर निकलकर भाग खड़ा हुआ। स्वजनों ने बताया कि पेमेंट करने में कुछ देर हुई जिस वजह से पूनम की जान बच गई।

    रिम्स में दिखी अव्यवस्था

    रिम्स पहुंचने के बाद घायल रेणु देवी को इमरजेंसी में करीब आधे घंटे तक कुर्सी पर बैठना पड़ा, लेकिन उन्हें व्हील चेयर नहीं मिली। इसके बाद उनके स्वजन उन्हें सहारा देकर एक्सरे कराने के लिए ले गए।

    हरमू रोड सड़क दुर्घटना में मृतक पूर्वी कुमारी की मां रिम्स में रोती हुई।

    स्वजनों ने बताया कि एक तो हादसे से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, उसके बाद यहां इलाज की सही व्यवस्था ही नहीं है। मरीज बेहाल पड़ा हुआ है, लेकिन सभी डॉक्टर एक-दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं।

    कोई बताता है कि वो देखेगा और कोई बताता है कि अभी दूसरा आ रहा है। उन्होंने बताया कि एक्सरे कराने के बाद मरीज को निजी अस्पताल ले जाएंगे।

    प्रत्यक्षदर्शी ने कहा-मौत बनकर दौड़ी फार्च्यूनर

    हरमू में प्रदेश भाजपा कार्यालय के पास मोहित नामक युवक जिम से बाहर निकलकर अपनी कार में बैठने ही वाला था कि उसने देखा कि एक फार्च्यूनर काफी तेज रफ्तार में लोगों को रौंदती हुई उसकी ओर आ रही है।

    यह देखकर वह समय रहते सड़क से पीछे हट गया। इस कारण उसकी जान बच गई, नहीं तो वह भी हादसे का शिकार हो जाता। लेकिन, उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।

    यह भी पढ़ें-

    Rajnagar News: बहन के घर जा रहे तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम