Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC Bharti 2025: झारखंड में CDPO के 100 पदों पर होगी नियुक्ति, असिस्टेंट साइंटिस्ट बनने का भी मौका

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 07:26 PM (IST)

    झारखंड में बाल विकास परियोजनाओं के लिए 100 सीडीपीओ पदों पर भर्ती होगी। 64 पदों के लिए जेपीएससी द्वारा मुख्य परीक्षा हो चुकी है परिणाम जारी होना है। 36 पदों के लिए विभाग द्वारा आयोग को अधियाचना भेजी जा रही है। इन 36 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अलग से विज्ञापन जारी किया जाएगा। नियुक्ति तथा प्रोन्नति प्रक्रिया पूरी होने के बाद सारे रिक्त पद भर जाएंगे।

    Hero Image
    सीडीपीओ के 100 पदों पर होगी नियुक्ति। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाल विकास परियोजनाओं के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) के 100 पदों पर नियुक्ति होगी।

    इनमें 64 पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयाेग द्वारा मुख्य परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। इसका परिणाम जारी होना है। वहीं, 36 अन्य पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा आयोग को अधियाचना भेजी जा रही है। इन 36 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अलग से विज्ञापन जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल विकास परियोजनाओं में वर्तमान में कुल 224 पद सृजित हैं। इन सृजित पदों के विरुद्ध महज 68 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यरत हैं।

    विभाग ने रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्ति के साथ-साथ प्रोन्नति का भी रास्ता अपनाया है। इसे लेकर विभाग 56 रिक्त पदों को प्रोन्नति से भरने की तैयारी कर रहा है। नियुक्ति तथा प्रोन्नति प्रक्रिया पूरी होने के बाद सारे रिक्त पद भर जाएंगे।

    पिछले वर्ष अगस्त में हुई है मुख्य परीक्षा, परिणाम का इंतजार

    बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी द्वारा पिछले वर्ष 10 जून को ही प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। इसका परिणाम भी प्रकाशित कर दिया गया है।

    पिछले वर्ष दो से चार अगस्त को इसकी मुख्य परीक्षा भी आयोजित की जा चुकी है। हालांकि, अभी तक मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हो सका है। बता दें कि इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जून 2023 में ही शुरू हुई थी।

    विधि विज्ञान प्रयोगशाला में 23 वैज्ञानिक सहायकों की होगी नियुक्ति

    वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा संचालित राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, रांची में 23 वैज्ञानिक सहायकों की नियुक्ति होगी। इनमें 14 नियमित नियुक्ति तथा नौ बैकलाग नियुक्ति के पद हैं।

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दाेनों श्रेणी के पदों के लिए एक साथ वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन दो मई से दो जून तक भरे जाएंगे। परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए चार जून की मध्य रात्रि तक पोर्टल खुला रहेगा।

    फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट छह जून मध्य रात्रि तक डाउनलोड हो सकेगा। अभ्यर्थी आठ से 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी प्रकार का संशोधन कर सकेंगे।

    आयोग के अनुसार, एक से अधिक शैक्षणिक अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी केवल एक ही शैक्षणिक अर्हता के आधार पर एक से अधिक पदों का विकल्प अधिमानता क्रम में दे सकते हैं तथा यह सुविधा ऑनलाइन आवेदन पत्र में उपलब्ध होगी।

    नियुक्ति के लिए सीधे मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो कम्प्यूटर आधारित होगी। इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। एक प्रश्न चार अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।

    किस शाखा में कितने पद

    • नियमित नियुक्ति भौतिकी : 02
    • सामान्य रसायन : 02
    • विष विज्ञान : 05
    • सीरम विज्ञान : 02
    • डीएनए : 02
    • साइबर फॉरेंसिक : 01
    • बैकलाग नियुक्ति आग्नेयास्त्र प्रशाखा : 03
    • नारकोटिक्स : 03
    • जीव विज्ञान : 01
    • फाेटोग्राफी : 01
    • डाक्यूमेंट : 01

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand Jobs: झारखंड में नौकरियों की भरमार! जारी हुआ एक और नोटिफिकेशन, यहां पढ़ें डिटेल

    Jharkhand Jobs: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, बजट के तुरंत बाद हेमंत सरकार ने दे दी गुडन्यूज