Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Jobs: झारखंड में नौकरियों की भरमार! जारी हुआ एक और नोटिफिकेशन, यहां पढ़ें डिटेल

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 07:59 PM (IST)

    Jharkhand Job Notification झारखंड में नौकरियों की भरमार हो गई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 33 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक तथा 35 प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा की है। आयोग ने बुधवार को दोनों प्रतियोगिता परीक्षाओं में रिक्त रह गए पदों के विरुद्ध अतिरिक्त अभ्यर्थियों का परिणाम भी जारी किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 33 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक तथा 35 प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेज दी है।

    आयोग ने साथ ही बुधवार को दोनों प्रतियोगिता परीक्षाओं में रिक्त रह गए पदों के विरुद्ध अतिरिक्त अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया।

    इसके तहत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से गणित विषय में 18, इतिहास में आठ, संस्कृत में दो तथा अंग्रेजी में पांच अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।

    जल्द जारी होगा परिणाम

    वहीं, झारखंड प्रयाेगशाला सहायक नियुक्ति परीक्षा-2023 के माध्यम से भौतिकी में 11, रसायन विज्ञान में सात तथा जीवन विज्ञान में 17 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया। तीसरे चरण के परिणाम में इनकी नियुक्ति की अनुशंसा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग के अनुसार, इन दोनों परीक्षाओं में उक्त विषयों में रिक्त रह गए शेष पदों का परिणाम शीघ्र जारी किया जाएगा।

    साथ ही अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा आरक्षण कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक का प्रकाशन अधियाचित कुल रिक्तियों के विरूद्ध अंतिम परिणाम के बाद जारी किया जाएगा।

    सहायक शिक्षकों की भर्ती का एलान 

    • एक दिन पहले हेमंत सरकार ने 26,001 सहायक आचार्य की नियुक्ति का एलान किया था। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को विधानसभा में इस बात की जानकारी दी थी।
    • उन्होंने बताया कि जेएसएससी से अनुशंसा मिलते ही 26,001 सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 26,001 सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
    • राज्य में 103 विद्यालय ऐसे हैं, जहां एक भी बच्चा नामांकित नहीं है। दूसरी तरफ ऐसे विद्यालयों में 17 शिक्षक कार्यरत भी हैं। 

    जेपीएससी नियुक्ति घोटाले के छह आरोपितों को नहीं मिली राहत

    सीबीआइ कोर्ट ने जेपीएससी प्रथम नियुक्ति घोटाले के आरोपित रांची नगर निगम के पूर्व अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन सहित छह आरोपितों की अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया है।

    सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने सुनवाई के बाद सभी की याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने पूर्व में याचिकाकर्ता कुंवर सिंह पाहन, मोहन लाल मरांडी, अलका कुमारी, परमेश्वर मुंडा, जितेंद्र मुंडा एवं पूनम कच्छप की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था।

    मामले में अदालत ने अब तक 25 आरोपितों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया है। बता दें कि सीबीआइ कोर्ट ने 16 जनवरी को 47 अफसरों सहित 74 लोगों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand Jobs: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, बजट के तुरंत बाद हेमंत सरकार ने दे दी गुडन्यूज

    झारखंड में 15 हजार युवाओं की बल्ले-बल्ले, हेमंत सरकार देगी रोजगार; प्लान तैयार