Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Jobs: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, बजट के तुरंत बाद हेमंत सरकार ने दे दी गुडन्यूज

    Jharkhand News झारखंड विधानसभा में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जेएसएससी से अनुशंसा मिलते ही 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी। राज्य में 103 ऐसे विद्यालय हैं जहाँ एक भी बच्चा नामांकित नहीं है लेकिन 17 शिक्षक कार्यरत हैं। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या घट रही है लेकिन शिक्षकों को हटाने से यह और कम हो जाएगी।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 04 Mar 2025 06:56 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि जेएसएससी से अनुशंसा मिलते ही होगी 26,001 सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी।

    राज्य में 103 विद्यालय ऐसे हैं, जहां एक भी बच्चा नामांकित नहीं है। दूसरी तरफ ऐसे विद्यालयों में 17 शिक्षक कार्यरत भी हैं।

    धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा के एक सवाल के जवाब में उन्होंने यूडायस के आंकड़ों के आधार पर इसे स्वीकार किया।

    बच्चे नहीं होने के बाद भी शिक्षकों के पदस्थापन के सवाल में उन्होंने कहा कि स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों को वापस लाने के लिए स्कूल चले-चलाएं अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षक विद्यालय पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक विद्यालयों में घट रही है बच्चों की संख्या

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या घट रही है। ऐसे विद्यालयों से शिक्षकों को हटा देंगे तो वहां बच्चों की संख्या और घट जाएगी।

    विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 26,001 सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। आयोग से अनुशंसा मिलने के तुरंत बाद इन पदों पर नियुक्ति कर दी जाएगी।

    उन्होंने उच्च विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में जानकारी दी कि सोनी कुमारी मामले में न्यायालय के आदेश के बाद 17,836 पदों के विरुद्ध 13,923 शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है।

    नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की होती है साजिश 

    • मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कोई न कोई अड़चन लगाकर राज्य सरकार की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की साजिश की जाती है।
    • स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने शेष लगभग दो हजार याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति की मांग उठाई।
    • मंत्री ने इसपर विचार किए जाने की बात कही। वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बेहतर करने के लिए बीईईओ को जिम्मेदारी देने का सुझाव दिया।
    • उन्होंने कहा कि बीईईओ जितना मिड डे मील पर जोर देते हैं, उतना ही जोर शैक्षणिक माहौल बेहतर करने पर भी दें तो बेहतर रहेगा।

    पंचायत में शिक्षकों के पदस्थापना की मांग

    पाटन (पलामू ) प्रखंड अंतर्गत लोईंगा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिप्रसाद को पत्र देकर लोईगा पंचायत में शिक्षकों के पदस्थापना की मांग की है।

    पत्र के जिक्र किया गया है कि पंचायत के तीन शिक्षकों ने अपने निजी स्वार्थ में अपना प्रतिनियुक्ति दूसरे स्कूलों में करा लिया है।

    इससे पंचायत के सरकारी स्कूलाें में पठन-पाठन प्रभावित हुआ है। जिससे नौनिहालों का भविष्य खतरे में है। उन्होंने तीनों शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति को रद्द कर मूल विद्यालय में पदस्थापना की मांग की है।

    यह भी पढ़ें-

    आवासीय स्कूलों की शिक्षिकाओं की बल्ले-बल्ले, हेमंत सरकार ने कर दिया सैलरी बढ़ाने का एलान

    रिटायर्ड शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जॉइनिंग की तारीख से मिल सकता है प्रमोशन का लाभ