Jharkhand Teacher News: आवासीय स्कूलों की शिक्षिकाओं की बल्ले-बल्ले, हेमंत सरकार ने कर दिया सैलरी बढ़ाने का एलान
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम के मिलन समारोह में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कस्तूरबा कर्मियों एवं शिक्षिकाओं के मानदेय में भी चार प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा इसके लिए संचिका पर हस्ताक्षर हो गए हैं। साथ ही ये भी कहा कि शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति दी जाएगी जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम का मिलन समारोह बुधवार को सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन के हाल में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए।
शिक्षकों को मिलेगी कालबद्ध प्रोन्नति
बतौर मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन ने उपस्थित सैकड़ों शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति (किसी तय समय के अंतराल पर मिलने वाली प्रोन्नति) अवश्य मिलेगी।
इसकी प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सारी समस्याओं से वे अवगत है। एक-एक कर सरकारी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
शिक्षकाओं का बढ़ेगा मानदेय
- मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य प्रारंभ हो गया है। यह सरकार के एजेंडें में भी शामिल है।
- इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कर्मियों एवं शिक्षकाओं को चार प्रतिशत मानदेय में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी, इसकी संचिका पर हस्ताक्षर हो गया है। अब यह अगली कैबिनेट की बैठक में जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हमारा प्राथमिकता है। इसके लिए शिक्षक महत्वपूर्ण कड़ी है। शिक्षक अपना मूल कार्य करते रहे। सरकार के स्तर से हर संभव मदद दी जाएगी। इसके लिए विभागीय सचिवों को निर्देश दिया जा चुका है।
शहरी शिक्षक जाएंगे गांव
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शहरी शिक्षकों को भी गांव के स्कूलों में पढ़ाना चाहिए और गांव में वर्षो से पढ़ा रहे शिक्षकों को शहर के स्कूलों में पदस्थापित किया जाना चाहिए।
इस संबंध में विभागीय सचिव को निर्देश दिया गया है वे इस दिशा में पहल शुरू करें। इस आधार पर शिक्षकों का स्थानांतरण सुनिश्चित करें।
जमशेदपुर : डिमना लेक के पास पूर्वी सिंहभूम का वनभोज सह मिलन समारोह हुआ आयोजित
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन डिमना लेक के पास किया गया। इसमें सभी प्रखंडों से करीब 100 शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी सदस्यों का अभिवादन किया गया व कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप कुमार पांडेय एवं ज्योत्सना रानी मानकी को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
मंच का संचालन अध्यक्ष नरेंद प्रसाद सिंह द्वारा किया गया, सभा को वरीय शिक्षक चंद्रदीप पांडे द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। संघ की कार्यक्रम की जानकारी सचिव कविता द्वारा दी गई। बैठक में शिक्षकों की समस्या पर चर्चा हुई। वर्षो बाद माध्यमिक शिक्षक संघ का मिलन समारोह आयोजित किया गया।
वरीय वेतनमान के नियमों में एकरूपता की मांग
इसमें शिक्षकों ने एक स्वर में वरीय वेतनमान के नियमों में एकरूपता की मांग उठाई। कहा कि इसका सभी जिलों में निर्देश लागू हो। शिक्षक संजय कुमार व शिक्षिका शिप्रा ने भी बैठक को संबोधित किया गया।
बैठक में अल्पसंख्यक माध्यमिक संघ पूर्वी सिंहभूम के शशिभूषण दुबे एवं प्रभात कुमार सिंह की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष बिटू सोनकर, विजय भगत, हरे कृष्णा नायक, अमरनाथ शर्मा, मो. कासिम, शशिकांत कुमार, संजू कुमारी, नरेंद्र कुमार सिंह, मिहिर कुमार, मैरी एन्न प्रिया आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
ये भी पढ़ें
Jharkhand: हेमंत सरकार ने शिक्षकों को कर दिया खुश, सैलरी को लेकर किया बड़ा एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।