Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tatanagar Junction: टाटानगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 319 करोड़ रुपये होंगे खर्च; ये है प्लान

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:08 PM (IST)

    टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) का कायाकल्प होगा। इसके विकास के लिए 319 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी। टेंडर भी निकाला गया है। आदित्यपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्मों की संख्या पांच हो गई है। ट्रेनों का ठहराव यात्रियों की संख्या के हिसाब से होता है। रेल नीर प्लांट की मांग उठी है।

    Hero Image
    टाटानगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 319 करोड़ रुपये होंगे खर्च (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) का जल्द ही कायाकल्प होगा। इसके विकास के लिए 319 रुपये खर्च करने की योजना है। सोमवार को जमशेदपुर में झारखंड और बंगाल के नौ लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों के साथ बैठक में दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का काम रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है। बैठक में रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे।

    महाप्रबंधक ने कहा कि टाटानगर स्टेशन के विकास के लिए टेंडर भी निकाला गया है। आदित्यपुर स्टेशन पर अब प्लेटफॉर्मों की संख्या पांच हो गई है। यहां का काम 21 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। प्लेटफॉर्म की लंबाई भी 600 मीटर कर दिया गया है।

    उन्होंने बताया कि यात्रियों की संख्या के हिसाब से ट्रेनों का ठहराव होता है। किसी भी स्टेशन पर ठहराव तब होता है, जब वहां से यात्री बड़ी संख्या में ट्रेनों पर सवार होते हैं। ट्रेनों के ठहराव की हरी झंडी रेलवे बोर्ड से ही मिलती है। वे सिर्फ बोर्ड तक मांग को पहुंचा सकते है।

    दीपक प्रकाश ने उठाई रांची में रेल नीर प्लांट की मांग

    राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने बैठक में दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत रांची डिवीजन में लंबे समय से रेल नीर प्लांट की मांग को उठाया। उन्होंने पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक, रांची-जलपाईगुड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस, हटिया मेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, रांची-जलपाईगुड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस की जल्द शुरुआत की मांग रखी।

    दीपक प्रकाश ने और क्या-क्या डिमांड रखी?

    • उन्होंने हटिया से सिकंदराबाद, रांची से माता वैष्णो देवी, कटरा नई स्पेशल सुपरफास्ट, हटिया से अहमदाबाद (वाया सिंगरौली, भोपाल, उज्जैन, रतलाम), रांची से नई दिल्ली (वाया बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा) के परिचालन की पहल की भी मांग की।
    • दीपक प्रकाश ने यात्री सुविधा में विस्तार की मांग उठाते हुए कहा कि रांची एवं अन्य रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का कार्य व फुट ओवरब्रिज का जहां निर्माण हो रहा है, वहां रैंप बनाया जाए। रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए थर्ड एसी के दो और सेकेंड एसी का एक कोच लगाया जाए।
    • रांची से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक दिन चलाई जाए l कोंकण रेलवे की तर्ज पर रांची और टाटानगर से रो-रो रेल सेवा उत्तर भारत के शहरों तक चलाई जाए। टाटीसिलवे स्टेशन पर कोचिंग यार्ड की स्थापना की जाए।

    बैठक में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी, लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत, चतरा के सांसद कालीचरण सिंह, राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- Kumbh Special Train: देशभर से प्रयागराज के ल‍िए चल रहीं ये ट्रेनें, क‍िस शहर से क‍ितने बजे का है शेड्यूल, यहां जानें

    ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वंदे भारत सहित कई ट्रेनें 2 मार्च तक कैंसिल, टिकट कंफर्म है तो कितना मिलेगा रिफंड? जानिए

    comedy show banner
    comedy show banner