यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वंदे भारत सहित कई ट्रेनें 2 मार्च तक कैंसिल, टिकट कंफर्म है तो कितना मिलेगा रिफंड? जानिए
जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण और प्लेटफॉर्मों की बढ़ोतरी के चलते वंदे भारत सहित कई ट्रेनें 2 मार्च तक रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। कई ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जा रहा है जबकि कुछ को मार्च तक कैंसिल कर दिया गया है। जिन यात्रियों की ट्रेनों में रिजर्वेशन हुआ है उन्हें बिना किसी कटौती के पूरे पैसे रिफंड किए जा रहे हैं।

जितेंद्र शर्मा, पठानकोट। जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण व प्लेटफार्मों की बढ़ोतरी के चलते वंदे भारत सहित देश के विभिन्न राज्यों से जम्मूतवी, उधमपुर व कटड़ा जाने वाली ट्रेनें 2 मार्च तक कैंसिल होने के कारण यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार, वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट, बेरावल से जम्मूतवी को जाने वाली सोमनाथ एकसप्रेस को पठानकाेट सिटी, बाडमेर से जम्मूतवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस को विजयपुर और टाटानगर से जम्मूतवी को जाने वाली मूरी एक्सप्रेस को अमृतसर से चलाया जा रहा है।
जिस कारण पठानकोट से विभिन्न शहरों को जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें पैदा हो गई हैं। शहर के कैंट स्टेशन से दिल्ली जाने वाले कुणाल विश्वास, मूरी जाने वाले समरेंद्र नाथ व कोलकाता जाने वाले रोहित चौधरी ने कहा कि इतने लंबे समय तक ट्रेनों को कैंसिल करना ठीक नहीं है। लिहाजा, शॉर्ट करके ट्रेनों को चलाया जाना चाहिए था ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
जम्मूतवी स्टेशन के पास से हटेगा इंडियन ऑयल का डिपो
विभागीय अधिकारियों की मानें तो वर्तमान में जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर केवल तीन ही प्लेटफॉर्म हैं। यह प्लेटफॉर्म भी तीन दशक पहले बने थे। लेकिन, इन तीन दशकों में जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर 20 से ज्यादा ट्रेनें बढ़ी हैं। ऐसे में ट्रेनों को आउटर सिग्नल पर चलाकर चलाना पड़ता है। जिससे ट्रेनों के आवागमन पर फर्क पड़ता है।
प्लेटफॉर्म बनाने में इंडियन ऑयल का डिपो सबसे बड़ी दिक्कत पैदा करता था। इसके अलावा चार नए प्लेटफार्म और पांच नई वॉशिंग लाइन बनाने की योजना है। जिसे पूरा करने में तीन महीने का समय लगेगा। इसलिए, उक्त ट्रेनों को अन्य स्टेशनों व कैसिंल किया गया है।
- 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी वंदे भारत एक्सप्रेस।
- 22439 दिल्ली से पठानकोट के रास्ते कटड़ा जाने वाली 28 फरवरी तक कैंसिल।
- 22440 कटड़ा से पठानकोट के रास्ते दिल्ली जाने वाली वंदे भारत 28 फरवरी तक कैंसिल।
12469 कानपुर-जम्मूतवी इन तारीखों को रहेगी कैंसिल
20 नवंबर, 22 , 27, 29, 4 दिसंबर, 6 , 11, 13, 18, 20, 25, 27, 1 जनवरी, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, 29 व 31 जनवरी को कैंसिल रहेगी।
12470 जम्मूतवी-कानपुर
19 नवंबर, 21, 26, 28, 3 दिसंबर, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31, 2 जनवरी 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 व 30 जनवरी को कैंसिल रहेगी।
12491 मोरध्वज बरौनी से जम्मूतवी
17 नवंबर, 24, 1 दिसंबर, 8 दिसंबर, 15, 22, 29, 5 जनवरी, 12 , 19, 26 व 2 फरवरी को नहीं आएगी।
12492 जम्मूतवी से बरौनी
15 नवंबर, 22, 29, 6 दिसंबर, 13, 20, 20, 27, 3 जनवरी, 10 , 17, 24 व 31 जनवरी को नहीं जाएग।
14605 योगनगर ऋषिकेश से जम्मूतवी
18 नवंबर, 25, 2 दिसंबर, 9, 16, 23, 30, 6 जनवरी, 13, 20 व 27 को कैंसिल रहेगी।
14606 जम्मूतवी से योगनगरी ऋषिकेश
17 नवंबर, 24, 1 दिसंबर, 8 , 15, 22, 29, 5 जनवरी, 12, 19 व 26 को नहीं जाएगी।
12265 दुरंतो दिल्ली-जम्मूतवी
15 नवंबर, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 1 दिसंबर, 3, 6, 8, 10, 13, 15,,17, 20, 22, 24, 27, 29, 31, 3 जनवरी, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 व 31 को नहीं आएगी।
1226 जम्मूतवी दिल्ली दुरंतो
16, 18, 20, 23, 25, 27, 30, 2 दिसंबर, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30, 1 जनवरी, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 व 1 फरवरी को नहीं जाएगी।
उधर, पठानकोट रेलवे के अधिकारी ने कहा कि जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म व वॉशिंग लाइनों का काम चल रहा है। जिस कारण कई ट्रेनों को बीच रास्ते चलाया जा रहा है। जबकि, कुछ ट्रेनों को मार्च महीने तक कैंसिल किया गया है। कहा कि जिन यात्रियों की ट्रेनों में रिजर्वेशन हुई पड़ी है उन्हें बिना किसी काट के पूरे पैसे रिफंड किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।