Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: 'बिस्किट में जहर मिलाकर जबरन खिलाया', महिला की मौत पर परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:04 PM (IST)

    गढ़वा जिले में अंजू तिवारी नामक एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने इसे हत्या बताया है जबकि पति का कहना है कि उसने आत्महत्या की है। भाई ने आरोप लगाया है कि अंजू को जहर दिया गया था और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, सतबरवा (पलामू)। गढ़वा जिले के गिजना गांव निवासी अंजू तिवारी (36 वर्ष) की मौत सोमवार को नवजीवन अस्पताल तुंबागाड़ा में इलाज के दौरान हो गई। उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिससे मामला पेचीदा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका के मायके पक्ष ने इसे पूर्व नियोजित हत्या बताया है, जबकि पति ने इसे आत्महत्या करार दिया है। पति अभय शंकर तिवारी ने बताया कि शनिवार की सुबह अंजू ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उस वक्त वे खुद धान की रोपाई के काम से बाहर गए हुए थे और घर पर कोई नहीं था।

    पड़ोसियों की मदद से अंजू को गढ़वा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर पहले रांची रिम्स रेफर किया गया, लेकिन स्थिति और बिगड़ने पर उन्हें नवजीवन अस्पताल तुंबागाड़ा में भर्ती कराया गया। वहीं, इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई।

    हालांकि, मृतका के भाई ओमप्रकाश तिवारी ने आत्महत्या की बात को खारिज करते हुए इसे सुनियोजित हत्या बताया है। उनका आरोप है कि अंजू को पति और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

    भाई ने यह भी दावा किया कि दो दिन पहले मारपीट के बाद बिस्किट में जहर मिलाकर उसे जबरन खिलाया गया और समय पर सही इलाज नहीं कराया गया, जिससे उसकी जान गई। बताया गया है कि अंजू की शादी वर्ष 2004 में हुई थी और उसके तीन छोटे बच्चे हैं।

    इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: स्कूल जा रही बच्ची को रांची से अगवा किया, पुलिस घेराबंदी देख कुजू में छोड़कर भागे, चार अपहर्ता गिरफ्तार