Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: झामुमो के पूर्व विधायक को झटका, हाई कोर्ट से नहीं मिली जमानत

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 07:14 PM (IST)

    झारखंड हाई कोर्ट ने पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को औपबंधिक जमानत देने से इनकार कर दिया। पौलुस सुरीन ने अपने भतीजे की मृत्यु का हवाला देते हुए जमानत मांगी ...और पढ़ें

    Hero Image
    झारखंड हाई कोर्ट ने औपबंधिक जमानत देने से किया इंकार। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय और अंबुज नाथ की खंडपीठ में झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को औपबंधिक जमानत देने के मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई।

    सुनवाई के बाद अदालत ने प्रार्थी को औपबंधिक जमानत देने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। पौलुस सुरीन ने अपने भतीजे की मृत्यु का हवाला देते हुए 15 दिनों के औपबंधिक जमानत देने का आग्रह किया था।

    उनकी ओर से कहा गया था कि उनके बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। इसलिए भतीजे के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए अनुमति प्रदान की जाए।

    पौलुस सुरीन पर वर्ष 2013 में मुखबिर भूषण कुमार सिंह और राम गोविंद की हत्या का आरोप है। इस मामले में अप्रैल 2024 में रांची की निचली अदालत ने पौलुस के साथ जेठा कच्छप को हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद से पौलुस जेल में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौलुस ने सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दाखिल की है। घटना खूंटी के तोरपा की है। वर्ष 2013 में पुलिस मुखबिर भूषण सिंह और राम गोविंद की हत्या कर दी गई थी। मामले में पौलूस सुरीन, नक्सली जेठा कच्छप, कृष्णा महतो और तीन महिला सहित छह को आरोपित बनाया गया था।

    इसी मामले में पीएफएलआई सुप्रीमो दिनेश गोप भी ट्रायल फेस कर रहे हैं। अभियोजन पक्ष की ओर से 12 गवाह पेश किए गए थे, जबकि बचाव पक्ष की ओर से एक गवाह पेश किया गया। हत्याकांड की घटना को लेकर कर्रा थाना में कांड में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    यह भी पढ़ें-

    Ranchi News: साइकिल चोरी के सबूत को मिटाने के लिए हुई चौकीदार की हत्या, 4 गिरफ्तार

    पंचायत में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, फिर भी बना दिए प्रमाण पत्र; मामला खुला तो दंग रह गए अधिकारी!