Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ranchi News: साइकिल चोरी के सबूत को मिटाने के लिए हुई चौकीदार की हत्या, 4 गिरफ्तार

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 06:10 PM (IST)

    पलामू के हुसैनाबाद में बीआरसी चौकीदार रामदेव ठाकुर की हत्या साइकिल चोरी के सबूत मिटाने के लिए की गई। पुलिस ने इस मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 15 मार्च को साइकिल चोरी की थी जिसकी जानकारी रामदेव ठाकुर को हो गई थी। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने चौकीदार की हत्या कर दी।

    Hero Image
    पत्रकारों से बात करते एएसपी और पीछे खड़ा आरोपित। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। साइकिल चोरी के साक्ष्य को मिटाने के लिए हुसैनाबाद बीआरसी के चौकीदार रामदेव ठाकुर की हत्या हुई थी। पलामू पुलिस ने चौकीदार की हत्या का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार आरोपित गिरफ्तार

    गिरफ्तार आराेपिताें में मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भजनिया गांव का सनोज डोम 28 वर्ष, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी गांव का बिगू डोम 48 वर्ष और योगेंद्र डोम 28 वर्ष, बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत माली थाना क्षेत्र के पांडेय करमा गांव का सोनू डोम 20 वर्ष शामिल हैं।

    एएसपी ने दी जानकारी

    गिरफ्तार सभी आरोपित हुसैनाबाद नगर पंचायत के सफाईकर्मी हैं, जो बीआरसी कॉलोनी के पीछे रहते हैं। अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को एसपी कार्यालय सभागार में पत्रकारों को बताया कि बीते 17 मार्च की रात को हुसैनाबाद बीआरसी के छत पर सोए रात्रि प्रहरी (चौकीदार) रामदेव ठाकुर की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी।

    उसके आलोक में हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिस पर हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने जांच के दौरान सुराग मिलने पर सिंचाई विभाग नहर कॉलोनी से योगेंद्र डोम को हिरासत में लिया।

    आरोपियों ने की थी साइकिल की चोरी

    पूछताछ के दौरान उसने चौकीदार रामदेव ठाकुर की हत्या में संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने सहयोगियों सनोज डोम, बिगू डोम और सोनू डोम का नाम बताया। उसने बताया कि बीते 15 मार्च को चारों ने मिलकर दो साइकिल की चोरी की थी। जिसकी भनक रामदेव ठाकुर को लग गई थी।

    16 मार्च की शाम को रामदेव ठाकुर ने उन लोगों को चोरी की साइकिल को लाकर रख देने और ऐसा नहीं करने पर पुलिस को सूचना देकर जेल भिजवा देने की हिदायत दी थी। जिस पर चारों ने योजना बनाकर 17 मार्च की रात बीआरसी की छत पर सोए रामदेव ठाकुर की बलुआ और लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

    पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बलुआ और लाठी को बरामद कर लिया है। एसआईटी में हैदरनगर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ला, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।

    यह भी पढ़ें-

    Dhanbad News: धनबाद में कांग्रेस नेता के बेटे की गुंडागर्दी, कार्यकर्ता और पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

    हजारीबाग: यज्ञ जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, पथराव और आगजनी भी हुई; पुलिस ने काबू में किया हालात