Dhanbad News: धनबाद में कांग्रेस नेता के बेटे की गुंडागर्दी, कार्यकर्ता और पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Dhanbad News झारखंड के धनबाद में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में जमकर उत्पात मचाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी के पुत्र सैफ और कैफ तथा भाई मन्नू अंसारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ मारपीट की। लोहे की रॉड से पत्रकार शाहीद पर हमला हुआ जिससे उनकी नाक पर चोट लगी। चार पत्रकार घायल हुए और उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने रणधीर वर्मा चौक पहुंचे कांग्रेसियों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया। मुख्य रूप से कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी के पुत्र सैफ व कैफ और भाई मन्नू अंसारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ही सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर लोहे की रॉड से पीटा।
इतना ही नहीं यहां मौजूद पत्रकारों व छायकारों ने जब इस घटना की तस्वीर व वीडियो अपने कैमरे में कैद करने लगे तो इनके साथ भी मारपीट की गई।
मोबाइल फोन छीन लिया गया और कैमरे तोड़ दिए गए। स्थिति यह रही की करीब एक घंटे तक पूरे रणधीर वर्मा चौक पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस घटना में चार पत्रकार घायल हुए हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
ऐसे हुई घटना
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन आयोजित था। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहले रणधीर वर्मा चौक से आयकर भवन तक पैदल मार्च किया और फिर वापस चौक पहुंचे।
यहीं पर बीच सड़क सैफ और कैफ का विवाद पार्टी के ही कार्यकर्ता से हो गया। देखते ही देखते सैफ और कैफ के साथ इनके चाचा मन्नू अंसारी भी इस विवाद में शामिल हो गए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर सारे पत्रकार भी यहां मौजूद थे।
पत्रकारों ने मारपीट की तस्वीर और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। राशिद रजा अंसारी के पुत्रों और भाई को यह नगवारा गुजरा। उन्होंने लोहे की रॉड से फोटोग्राफर शाहीद पर वार कर दिया। शाहीद ने हेलमेट पहन रखा था, इससे उनका सिर तो बच गया, लेकिन रड के वार से उनकी नाक पर चोट लगी, इससे उन्हें खून निकलने लगा।
इस बीच इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार संजय कुमार और नीरज कुमार का मोबाइल फोन छीन लिया गया। वहीं बीच बचाव करने पहुंचे धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद के साथ धक्का मुक्की और गाली ग्लौज किया गया।
पहले से तैयारी में आए थे राशिद रजा के पुत्र और भाई
घटना के वक्त पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटने के लिए राशिद रजा अंसारी के दोनों पत्र सैफ व कैफ तथा भाई मन्नू अंसारी ने अपनी काले रंग की थार में लोहे की रड रखा हुआ था। घटना के दौरान इन सभी ने रड निकाली और मारपीट शुरू कर दिया। घटना के दौरान यह बात सामने आयी है कि सैफ व कैफ के साथ मन्नू अंसारी पहले से ही मारपीटी की योजना बनाकर चले थे।
गुंडागर्दी वीडियो में कैद
दोनों भाइयों और इनके चाचा की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हुई है। पत्रकारों के मोबाइल फोन और कैमरे के अलावा रणधीर प्रसाद वर्मा चौक पर लगे प्रशासनिक सीसीटीवी में भी पूरी घटना कैद हुई है। घटना के दौरान राशिद रजा अंसारी भी रणधीर वर्मा चौक पर मौजूद थे।
वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह भी उपस्थित थे। जबकि घटना की सूचना पाकर पहुंची धनबाद थाना पुलिस के सामने भी ये लोग अपनी गुंडागर्दी दिखा रहे थे। पुलिस के सामने ही एक कांग्रेसी कार्यकर्ता को दौड़ा कर पीटा गया। यहां तक की प्रेस क्लब में घूस कर मारपीट का भी प्रयास हुआ।
पत्रकारों का पुलिस ने लिया बयान
घटना के बाद चोटिल शाहीद का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इसके साथ ही धनबाद थाना पुलिस ने शाहीद, संजय कुमार, नीरज कुमार और अजय प्रसाद का ब्यान दर्ज किया है। पीड़ित पत्रकारों ने मामले को लेकर लिखित शिकायत थाने को दिया है।
धनबाद प्रेस क्लब की आपात बैठक, गिरफ्तारी होने तक आंदोलन का निर्णय
घटना के बाद धनबाद प्रेस क्लब की आपात बैठक गांधी सेवा सदन में अध्यक्ष संजीव झा के नेतृत्व में हुई। इस दौरान प्राथमिकी कराने, राशिद रजा अंसारी को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाने, इनके दोनों बेटों व भाई की गिरफ्तारी की मांग की गई।
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि गुरुवार को धनबाद प्रेस क्लब की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जर्नादनन से मुलाकात कर आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। इसके अलावा सोमवार से पत्रकारों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा।
गोड्डा सांसद ने घटना का वीडियो अपने एक्स पर डाला
घटना के तुरंत बाद गोड्डा सांसद डा. निशिकांत दुबे ने पूरी घटना का वीडियो अपने एक्स एकाउंट पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि झारखंड कांग्रेसियों का धनबाद में बहुत बड़ा शक्ति प्रदर्शन। दौड़ा दौड़ाकर पत्रकारों का पीटा। राहुल गांधी ने कांग्रेस का आखिरकार मजबूत कर ही दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।