हजारीबाग: यज्ञ जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, पथराव और आगजनी भी हुई; पुलिस ने काबू में किया हालात
झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कठा में यज्ञ जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। मस्जिद के पास हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें पथराव और आगजनी हुई। कुछ लोगों ने भूसे के ढेर में आग लगा दी जिससे 4-5 कमरे जल गए। कोडरमा फायर स्टेशन और पुलिस की तत्परता से आग बुझा दी गई और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
एएनआई, हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कठा इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव के बाद झड़प हो गई। झड़प के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि एक समुदाय द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान एक जुलूस भी निकाला जा रहा था।
इसी दौरान जुलूस के रास्ते में एक मस्जिद के पास पहुंचने पर दोनों समुदायों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। घटना के बाद कुछ लोगों ने वहां रखे भूसे के ढेर में आग लगा दी।
स्थिति नियंत्रण में, जल्द होगी एफआईआर दर्ज: एसपी
हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "एक यज्ञ हो रहा था और उसी दौरान जुलूस निकाला जा रहा था। तभी मस्जिद के पास दोनों समुदायों के बीच झड़प हो गई, पथराव हुआ और फिर कुछ लोगों ने भूसे के ढेर में आग लगा दी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।"
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
#WATCH | Hazaribagh, Jharkhand | Hazaribagh SP Arvind Kumar Singh says, "A 'yagya' was happening, and a procession was being taken out. During that, a clash erupted between two communities near a Mosque, stones were pelted, and then some people set straw piles on fire. Right now,… https://t.co/8bhQXa4Hr3 pic.twitter.com/Rt7cRkq7U0
— ANI (@ANI) April 13, 2025
आग ने पकड़े चार-पांच कमरे, दमकल की तत्परता से काबू पाया गया
कोडरमा फायर स्टेशन के हेड कॉन्स्टेबल एस.के. सिंह ने बताया, “हमें सूचना मिली कि कुछ कमरों में आग लग गई है। मौके पर पहुंचने पर देखा कि चार से पांच कमरे जल रहे थे। हमारी टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।”
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया गया, जिससे बड़ी क्षति टल गई। प्रशासन अब स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: Ranchi News: मोबाइल के लिए हुआ झगड़ा, 2 सगी बहनों ने खाया जहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।