Sawan 2025: सुरेश्वर महादेव मंदिर तैयारियां तेज, प्रवेश व निकासी द्वार पर सुरक्षा होगी चाक-चौबंद
रांची के सुरेश्वर महादेव मंदिर में सावन महोत्सव की तैयारी धूमधाम से चल रही है। मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं साथ ही सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर सोमवार को विशेष श्रृंगार और भंडारे का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोया-पाया केंद्र भी बनाया गया है। मंदिर समिति सभी भक्तों की सेवा के लिए तत्पर है।

जागरण संवाददाता, रांची। हर-हर महादेव के नारे के साथ इस वर्ष सावन महोत्सव शुरू होगा। इसे लेकर शहर के सभी शिव मंदिर में तैयारियां की जा रही है। इस बार पिछले वर्ष से अधिक भीड़ होने की संभवना है।
इसे देखते हुए नामकुम के केतारी बगान सुरेश्वर महादेव मंदिर में भी विशेष तैयारियां की जा रही है। पहली बार सावन महोत्सव पर प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग किए जा रहें है।
भीड़ को देखते हुए 16 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी और 300 वालंटियर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंगे। यह बातें मंदिर के महासचिव संतोष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शिवलिंग के पास नई सीढ़ियां प्रवेश के लिए तैयार किया जा रहा है।
पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। अधिक भीड़ होने पर अरघा से सोमवार को श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। मंदिर के अंदर व बाहर रंग-बिरंगी लाइट लगाई जाएगी।
मुख्य सड़क के किनारे 300 मीटर दूर तक बांस से महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार तैयार किया जा रहा है।
मंदिर के आसपास मेला का इंतजाम रहेगा। साथ ही 500 मीटर दूर तक दुकान लगाए जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हर सोमवार पर होगा विशेष श्रृंगार
सुरेश्वर महादेव मंदिर में सावन के हर सोमवार को भगवान महादेव का विशेष श्रृंगार होगा। साथ ही पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। हर सोमवार को अलग-अलग भोग भी चढ़ाए जाएंगे।
खोया-पाया के लिए होगी व्यवस्था
सावन महोत्सव को लेकर सुरेश्वर महादेव मंदिर परिसर के बाहर मंदिर समिति की ओर से सोया-पाया के लिए विशेष मंच तैयार किए जाएंगे। कई बार दूर-दराज से मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु खो जाते है।
इससे उन्हें काफी परेशानी होती है, लेकिन इस बार यह परेशानी उन्हें नहीं उठानी पड़ेगी। मंदिर समिति ने इसके लिए विशेष तैयारियां की है। इससे लोगों को अपने साथ आए लोगों को खोजने में आसानी होगी।
मंदिर के बाहर जमा है बरसात का पानी
सुरेश्वर महादेव मंदिर के बाहर बरसात का पानी जमा हुआ है। जिसके कारण मंदिर से होकर गुजरने वाले राहगीर गंदे पानी के छीटे से परेशान है। यह जल-जमाव की स्थिति महीनों से बनी हुई है। मंदिर समिति के महासचिव ने बताया कि मंदिर की साफ-सफाई भी बेहद जरूरी है।
मंदिर के पास स्वर्ण रेखा नदी पर मौजूद पुल काफी जर्जर हो गया है। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। साथ ही नदी में लोग घर का कचरा फेंकते है, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है।
सावन से पहले मंदिर में जुटने लगी महिलाएं
सावन महोत्सव से पहले महिलाओं की टोली रोजाना महादेव की पूजा-अर्चना के लिए जुटने लगी है। महिलाएं अपनी टीम बनाकर मंदिर की विधि-व्यवस्था में लगी होती है। यह महिलाओं की टीम सावन महोत्सव के दौरान निशुल्क सेवा देती है।
108 फीट ऊंची शिवलिंग
रांची के केतारी बगान स्वर्ण रेखा नदी के तट पर मौजूद सुरेश्वर महादेव मंदिर का 108 फीट ऊंचा शिवलिंग पूरे राज्य में चर्चा में रहा है। यहां इस शिवलिंग को देखने के लिए दूसरे जिले व दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। यह शिवलिंग काफी आकर्षक है।
क्या कहते मंदिर समिति के पदाधिकारी
सावन महोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की बैठक हो चुकी है। मंदिर में इस बार प्रवेश द्वार अलग बनाया जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक भीड़ होने की संभावना है। -संतोष कुमार, महासचिव, सुरेश्वर महादेव मंदिर,रांची।
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। मंदिर परिसर में पास पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। साथ ही मंदिर में निशुल्क दूध, जल, बेलपत्र श्रद्धालुओं को दिए जाएंगे। -सुरेश साहू, अध्यक्ष, सुरेश्वर महादेव मंदिर, रांची।
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकारी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त वाई-फाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।