Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकारी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त वाई-फाई

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। बीएसएनएल द्वारा यह सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे मरीजों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सरकारी योजनाओं तक पहुंचने में आसानी होगी। एक महीने में सभी जिला अस्पतालों और छह महीने में सभी सीएचसी व पीएचसी में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इससे अस्पतालों में पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

    Hero Image
    सभी सरकारी अस्पताल में मिलेगा मुफ्त वाई-फाई

    जागरण संवाददाता, रांची। राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा से युक्त करने का बड़ा फैसला लिया है। इस नई पहल के तहत अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों को मुफ्त इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे वे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सरकारी योजनाएं और अन्य डिजिटल सेवाओं तक आसानी से पहुंच बना सकें।

    सरकार की ओर से बीएसएनएल द्वारा सभी अस्पतालों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।

    उन्होंने बताया कि यह सुविधा मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है, जिससे उन्हें अस्पताल में प्रतीक्षा के दौरान उपयोगी जानकारी हासिल करने में सहायता मिलेगी।

    एक महीने के अंदर राज्य के सभी जिला अस्पतालों में वाई-फाई की सुविधा चालू हो जाएगी। छह महीने के अंदर सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) भी इस सुविधा से लैस कर दिए जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि यह पहल मरीजों को एक डिजिटल सपोर्ट सिस्टम प्रदान करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। अब अस्पताल परिसर में बैठकर भी लोग स्वास्थ्य पोर्टल्स, जानकारी पूर्ण वेबसाइट्स और सरकारी योजनाओं से जुड़ सकेंगे।

    सरकार की यह योजना न केवल मरीजों की जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी, बल्कि अस्पतालों में पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार लाने का कार्य करेगी।