Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhad News: बिहार सीमा पर अवैध शराब के विरुद्ध सक्रिय होगा चेक पोस्ट, राज्य में भी बढ़ेगी चौकसी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:55 AM (IST)

    पुलिस मुख्यालय ने श्रावणी मेला और बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलों को बिहार सीमा पर अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सीमा पर चौकसी बढ़ाने चेक पोस्ट सक्रिय करने और शराब तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में समन्वय स्थापित करने और राजमार्गों पर निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है।

    Hero Image
    अवैध शराब के विरुद्ध झारखंड पुलिस बढ़ाएगी चौकसी

    राज्य ब्यूरो, रांची। श्रावणी मेला और बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार सीमा पर अवैध शराब के विरुद्ध चेक पोस्ट को सक्रिय किया जाएगा। राज्य में चौकसी बढ़ेगी।

    अवैध शराब के निर्माण, इसके व्यापार व परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी व सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है।

    सभी अधिकारियों को बिहार में अपने समकक्ष अधिकारियों से सीमा से सटे जिला, थाना आदि से समन्वय स्थापित कर एक-दूसरे को सहयोग करने के लिए कहा गया है। यह भी कहा गया है कि शराब तस्करों व उन्हें सहयोग करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मुख्यालय ने अधिकारियों से कहा है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाइवे के किनारे के लाइन होटल व ढाबों की भी विशेष निगरानी करें, ताकि अवैध तरीके से शराब की बिक्री को रोका जा सके।

    शराब तस्करों के खिलाफ एक्शन में पुलिस

    सीआरपीएफ कैंप स्थित मुख्य सड़क पर बुधवार को सतगावां थाना पुलिस ने स्कूटी पर लदे दो पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीआरपीएफ कैंप के समीप पुलिस को देख तस्कर ने स्कूटी खड़ी कर भागने का प्रयास किया।

    पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर उसे धरदबोचा। पुलिस ने युवक के बैग से बी 7 के 180 एमएल के 48 पीस, आइबी के 180 एमएल के 48 पीस शराब बरामद किया गया। युवक की पहचान गावां थाना क्षेत्र के खरसान गांव निवासी श्लोक साव के रूप में हुई। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक को मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।