Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: रांची पुलिस को खुली चुनौती दे रहे बदमाश, रंगादारी वसूलने के लिए घूम-घूमकर फूंक डालीं गाड़ियां

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 01:42 PM (IST)

    झारखंड के रांची और आसपास के जिलों में इन दिनों पुलिस के लिए अपराधी चुनौती बने हुए हैं। लेवी-रंगदारी वसूलने के लिए कोयला लदे वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है। आगजनी व फायरिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में पुलिस की लचर व्यवस्था की पोल खुल रही है। अपराधियों ने महज एक माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक दिया है।

    Hero Image
    रांची व आसपास के जिलों में घूम-घूमकर वाहन फूंक रहे अपराधी दे रहे पुलिस को चुनौती

    राज्य ब्यूरो, रांची। रांची व आसपास के जिलों में छोटे-छोटे अपराधी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। लेवी-रंगदारी वसूलने के लिए ये कोयला लदे वाहनों को निशाना बना रहे हैं। ट्रक, डंपर में आगजनी व फायरिंग इनके लिए आम बात बन चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल के दिनों में घटित घटनाएं पुलिस की लचर व्यवस्था की पोल खोल रही है। ऐसे अपराधियों ने महज एक माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक दिया है।

    पूर्व में घटित घटनाओं पर गृह सचिव वंदना दादेल व प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता की संयुक्त बैठक में अधिकारियों को दी गई चेतावनी के बावजूद ऐसे अपराध नहीं रुक रहे हैं।

    अभी दो दिन पहले शनिवार की रात ही खलारी में तीन वाहनों को फूंककर अपराधियों ने पुलिस के सामने चुनौती को बरकरार रखा है।

    गृह सचिव और डीजीपी ने दिया था आदेश

    इधर, गृह सचिव व डीजीपी ने पूर्व की घटनाओं पर चतरा, लातेहार, हजारीबाग व रांची की विधि-व्यवस्था की समीक्षा के बाद संयुक्तादेश जारी किया था।

    कहा था कि आगजनी होने पर संबंधित थानेदार व एसपी के कार्यों का मूल्यांकन होगा। जो दोषी मिलेंगे उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    इसके बावजूद आगजनी की इन घटनाओं में अब तक किसी भी पदाधिकारी पर किसी तरह की कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है।

    कुछ प्रमुख घटनाएं

    • 22 नवंबर : गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित चपका गांव में एक कार को पुआल के सहारे आग के हवाले कर दिया। वहीं उसी रात पास के ही रनहे गांव में एक बोलेरो व एक ट्रैक्टर को पुआल व डीजल के सहारे आग लगा दिया। अपराधियों ने वहां एक पर्चा छोड़कर आग लगाने की जिम्मेदारी ली। खुद का नाम संजू उर्फ मंजू लिखा और अपना मोबाइल नंबर भी दिया था।
    • 27 नवंबर : गुमला के करमटोली सरहुल नगर में अपराधियों ने दो स्कूल वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। दोनों वाहन सरहुल नगर निवासी समीर केरकेट्टा व उज्जवल विकास केरकेट्टा के हैं।
    • 28 नवंबर : खलारी में अज्ञात अपराधियों ने जी-टाइप के पास स्लरी उठाव स्थल के समीप एक ट्रैक्टर व टर्बो ट्रक में आग लगा दी और फायरिंग की। छह, सात की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने खलारी सीमेंट लिमिटेड के पहरेदारों के साथ मारपीट भी की थी।
    • 30 नवंबर : ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटार स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट पर देर रात पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने आगजनी व फायरिंग की। वहां पहुंचे आधा दर्जन अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पहले फायरिंग की और फिर एक वाहन में आग लगा दी। मौके पर मौजूद चालक ने बताया था कि अपराधियों ने पैसे मांगे, नहीं देने पर आग लगाई व फायरिंग की थी।
    • 1 दिसंबर : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में कुसमाही रेलवे साइडिंग के समीप अपराधियों ने कोयला लदे दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग भी की थी। नवंबर महीने में भी अपराधियों ने रंगदारी के लिए बालूमाथ में कोयला लदे वाहनों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी।
    • 21 दिसंबर : खलारी थाना क्षेत्र स्थित निर्मल महतो चौक के पास अपराधियों ने तीन हाइवा डंपरों में आग लगा दी। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने झील होटल के समीप फ्लाई ऐश लदे दो डंपरों को कब्जे में ले लिया और चालक की कनपटी पर बंदूक सटाकर उसे निर्मल महतो चौक ले गए। वहां दोनों वाहनों में आग लगा दी, फायरिंग भी की। वहां पहले से खड़े एक अन्य डंपर को भी आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि किसी आलोग गिरोह ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

    यह भी पढ़ें

    जमशेदपुर में धड़ल्ले से चल रहा था नशे का कारोबार, 25 लाख की नशीली दवाएं जब्त; पुलिस को ऐसे लगी भनक

    झारखंड के 13 मजदूरों को चेन्नई में बनाया बंधक, रिहा करने के लिए बदमाशों ने रख दी शर्त; 2 को ऐसे मिली मुक्ति

    comedy show banner
    comedy show banner