जमशेदपुर में धड़ल्ले से चल रहा था नशे का कारोबार, 25 लाख की नशीली दवाएं जब्त; पुलिस को ऐसे लगी भनक
जमशेदपुर पुलिस ने नशे के कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ किया है जिसमें 25 लाख रुपये से अधिक की नशीली दवाएं जब्त की गई हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उलीडीह थाना क्षेत्र में एक दवा दुकान के आड़ में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नशीली दवा का कारोबार चल रहा था।

मां वैभव लक्ष्मी मेडिकल दुकान से होता था कारोबार
जोमैटो की तरह नशेड़ियों के लिए घर तक पहुंचाई जाती थी दवाएं
-
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि प्रतिबंधित दवाइयों की कीमत बाजार में 10-15 रुपये होती है, लेकिन इन्हें 30-40 कभी-कभी नहीं होने की बात कह कर 80 से 100 रुपये तक में बेचा जाता था। -
इन दवाइयों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता था और दुकानदार ग्राहकों को जोमैटो की तरह होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान करता था। उमेश गुप्ता पूर्व में भी नशीले दवाओं की बिक्री के मामले में जेल जा चुका है।
लाइसेंस किसी का और चलाता कोई और था
अपराध को बढ़ावा देने में नशीले दवाओं का अहम योगदान
लाइसेंस रद करने की अनुशंसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।