Jamshedpur News: जमशेदपुर में खुला रोज गार्डेन, मिलेंगी दिल्ली-मुंबई जैसी सुविधाएं; Photos देख दिल हो जाएगा खुश
Jamshedpur News जमशेदपुर के लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है। होर्टिकलचर सोसाइटी की पहल से जमशेदपुर में नया रोज गार्डेन शनिवार से खुल गया है। यह पार्क बिस्टुपुर में सर दोराब जी पार्क के बगल में लगभग 1.5 एकड़ में फैला हुआ है। इस गार्डन में दिल्ली-मुंबई जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में शनिवार से तितली घर खुल गया है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jamshedpur News: टाटा स्टील और जमशेदपुर होर्टिकलचर सोसाइटी की पहल से जमशेदपुर में नया रोज गार्डेन शनिवार से खुल गया है। बिस्टुपुर में सर दोराब जी पार्क के बगल में बने इस पार्क का उद्घाटन शनिवार सुबह टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने फीता काटकर किया। लगभग 1.5 एकड़ में फैले इस पार्क में पांच किस्म के गुलाब के 100 से अधिक प्रजाति के पौधे लगाए गए है।
यहां शहर वासी शाम 4 से सात बजे तक निशुल्क इसका लाभ उठा सकते है। गुलाब गार्डेन सर दोराब जी पार्क के साथ अटैच है इसलिए उसी पार्क से यहां भी प्रवेश किया जा सकता है। उद्घाटन के मौक़े पर सोसाइटी की चेयरमेन रूचि नरेन्द्रन, जुस्को एमड़ी ऋतुराज सिन्हा, अध्यक्ष सुमिता नूपुर, महासचिव बिरेन मैती, अनुराधा महापात्रा सहित उपस्थित थे।
गुलाब के लिए समर्पित रहेगा ये पार्क
उद्घाटन के मौके पर चाणक्य चौधरी ने कहा कि ये पार्क पूरी तरह से गुलाब के लिए समर्पित रहेगा। सर दोराब जी पार्क के इस खाली स्थान का उपयोग पूर्व में पार्किंग के लिए इस्तेमाल होता था लेकिन इसका पिछले कुछ समय से गलत इस्तेमाल हो रहा था इसलिए यहां पार्क का निर्माण किया गया है। पूर्व में जुबली पार्क में भी रोज गार्डेन था लेकिन इसे बाद में हटा दिया गया था।
टाटा जू में खुला तितली घर, ये है यहां बेहद खास
टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में शनिवार से तितली घर खुल गया है। यहां आने वाले सैलानियों को 42 प्रजातियों की तितलियां देखने को मिलेंगी।
शनिवार सुबह टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी व जुस्को एमडी रितुराज सिन्हा ने संयुक्त रूप से इस तितली घर का उद्घाटन किया।
1500 वर्गमीटर में तैयार इस तितली घर को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि यहां रहने वाली तितलियों को पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण मिले।
इस तितली घर में कल-कल आवाज में बहते अप्राकृतिक झरना, पराग इक्टठा करने के लिए रंग-बिरंगे पौधे और फूलों की पूरी बगिया तैयार की गई है।
यहां दिखेगा तितलियों का लाइफ साइकिल
पत्रकारों से बात करते हुए चाणक्य चौधरी ने कहा कि इस जोन में स्कूली बच्चों से लेकर आने वाले सैलानियों को तितलियों का पूरा लाइफ साइकिल दिखेगा। कैसे लार्वा बनता है उससे पुमा और तितली बनने की पूरी प्रक्रिया दिखेगी।
उन्होंने बताया कि तितलियों का लाइफ मात्र 40 दिनों का होता है इसलिए उन्हें प्राकृतिक माहौल देने की कोशिश की गई है। तितली घर की आद्रर्ता और गर्मी 30 डिग्री तक होनी चाहिए।
इसे मेनटेन रखने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उनहोंने बताया कि कोल्हान में 75 किस्म की तितलियां पाई जाती है। वर्तमान में यहां शहरवासियों को 15 किस्म की तितलियां देखने को मिलेंगे और इसकी संख्या को बढ़ाकर 42 किया जाएगा।
जू में शुरू होंगी कई और सुविधाएं
चाणक्य चौधरी ने बताया कि सेंट्रल जू आर्थिरिटी के प्लान के तहत पिछले दो सालों में टाटा जू में कई तरह के बदलाव किए गए। तितली घर उसका ही एक हिस्सा है। यहां वन्यजीवों के लिए अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस से लेकर अन्य सुविधाएं तैयार हो चुकी है। जनवरी-फरवरी माह में कुछ और नई सुविधाएं शुरू की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।