Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Employee Salary : झारखंड के राज्य कर्मियों की बल्ले-बल्ले, सैलरी को लेकर आई बहुत बड़ी खुशखबरी

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 02:03 PM (IST)

    Jharkhand News झारखंड के राज्य कर्मियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। दरअसल आज से ही राज्य कर्मियों की दिसंबर माह की सैलरी का भुगतान कर दिया जाएगा। वित्त विभाग ने 19 दिसंबर से वेतन भुगतान करने को लेकर आदेश जारी किया है। झारखंड सरकार राज्यपाल सचिवालय उच्च न्यायलय विधानसभा सचिवालय के पदाधिकारियो कर्मियों को 25 दिसंबर से पहले ही दिसंबर माह का वेतन मिल जाएगा।

    Hero Image
    झारखंड के राज्य कर्मियों को 25 दिसंबर से पहले मिलेगी सैलरी ( PTI फाइल)

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand News:  झारखंड के राज्य कर्मियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। दरअसल, आज से ही राज्य कर्मियों की दिसंबर माह की सैलरी का भुगतान कर दिया जाएगा। वित्त विभाग ने 19 दिसंबर से वेतन भुगतान करने को लेकर आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, उच्च न्यायलय, विधानसभा सचिवालय के पदाधिकारियो, कर्मियों को 25 दिसंबर से पहले ही दिसंबर माह का वेतन मिल जाएगा।

    झारखंड के कर्मचारियों में खुशी की लहर

    बता दें कि झारखंड सरकार की इस घोषणा से झारखंड के कर्मचारी बेहद खुश हैं और उन्होंने सरकार के कदम की सराहना की है। बता दें कि झारखंड के कर्मचारियों ने क्रिसमस को देखते हुए पहले ही सैलरी की मांग की थी जो कि सरकार ने पूरी कर दी है।

    देखें वीडियो- झारखंड में 25 दिसंबर से पहले आएगी सैलरी

    झारखंड में शिक्षकों के तबादले के लिए आज से खुलेगा पोर्टल

    झारखंड में प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्लस टू शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर टीचर्स ट्रांसफर पोर्टल गुरुवार को खुलेगा। शिक्षक इसी के साथ पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन ही देना होगा।

    शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने इसे लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेज दिया है।

    अगले वर्ष 18 फरवरी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

    साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया के निष्पादन को लेकर समय सीमा तय कर दी है। इसके तहत शिक्षक अगले वर्ष 18 फरवरी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 18 मार्च तक आनलाइन आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा।

    18 अप्रैल तक जिला शिक्षा स्थापना समिति में स्थानांतरण का अनुमाेदन होगा। राज्य स्तरीय समिति की स्वीकृति के लिए आनलाइन ही भेजा जाएगा। सचिव ने पदाधिकारियों को इसकी जानकारी सभी शिक्षकों को देने के निर्देश दिए हैं, ताकि इच्छ़ुक शिक्षक इसका लाभ ले सकें।

    पारस्परिक स्थानांतरण के लिए पूर्व में निदेशालय या जिला स्तर पर आफलाइन आवेदन दे चुके शिक्षकों से भी अनिवार्य रूप से आनलाइन आवेदन करने का सुझाव दिया गया है। बताते चलें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए टीचर ट्रांसफर डाट झारखंड डाट जीओवी डाट इन पोर्टल तैयार किया है।

    Jharkhand: झारखंड में शराब की दुकान खोलने को लेकर नया अपडेट, सरकार के कड़े फैसले से कंपनी के फूले हाथ-पांव

    Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने BJP सांसदों का लिया सहारा, कहा- दिल्ली तक पहुंचा दीजिए मेरी बात