Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने BJP सांसदों का लिया सहारा, कहा- दिल्ली तक पहुंचा दीजिए मेरी बात

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 11:29 AM (IST)

    Jharkhand News मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा सांसदों से केंद्र से झारखंड का बकाया कोल रायल्टी 1.36 लाख करोड़ रुपये दिलाने का आग्रह किया है। इस राशि का उपयोग राज्य के विकास के लिए किया जा सकता है। हालांकि केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि झारखंड का कोई बकाया नहीं है। अब हेमंत सोरेन की इस मांग को भाजपा सांसद कितना तवज्जो देते हैं वह देखने वाली बात होगी।

    Hero Image
    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पीएम नरेंद्र मोदी (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Political News Hindi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब भाजपा सांसदों का सहारा लेने की नौबत आ गई है। हेमंत सोरेन की इस मांग से भाजपा सांसद भी असमंसज में पड़ सकते हैं। दरअसल, हेमंत सोरेन ने भाजपा सांसदों का सहारा लेता हुए कहा है कि वे केंद्र से राज्य का बकाया कोल रायल्टी 1.36 लाख करोड़ रुपये दिलाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम  हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि झारखंड भाजपा के सांसदों से उम्मीद है कि वे हमारे इस जायज मांग को दिलवाने के लिए अपनी आवाज अवश्य बुलंद करेंगे। झारखंड के विकास के लिए यह राशि बहुत ही अधिक आवश्यक है।

    बता दें कि केंद्र सरकार ने लोकसभा में स्पष्ट किया है कि राज्य का कोई बकाया नहीं है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने यह जवाब दिया है। पप्पू यादव ने लोकसभा में सवाल उठाया था कि कोयला राजस्व के अर्जित कर के तौर पर झारखंड का 1.40 लाख करोड़ रुपये केंद्र के पास बकाया है। केंद्र यह राशि उपलब्ध नहीं करा रही है।

    इसपर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि यह सही नहीं है। झारखंड का कोई बकाया केंद्र सरकार के पास नहीं है। 

    मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा था पत्र

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1.36 लाख करोड़ रुपये कोयला रायल्टी बकाया को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजा था। विधानसभा चुनाव से पूर्व उन्होंने पत्र भेजकर आग्रह किया था कि यह राशि जारी की जाए।

    इसके कारण राज्य का विकास बाधित हो रहा है और कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में मुश्किलें आ रही है। इस राशि से राज्य का विकास तेज गति से हो सकेगा। नीति आयोग की बैठकों में भी राज्य सरकार कई बार इस मुद्दे को उठा चुकी है।

    झामुमो हवा में बातें करना बंद करे : भाजपा

    भाजपा ने कोयला रायल्टी बकाया को लेकर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के दावे पर जोरदार पलटवार किया है। प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मोर्चा हवा में बातें करना बंद करे।

    सर्वप्रथम बकाया राशि का वर्षवार ब्यौरा जारी करना चाहिए। यह बताना चाहिए कि जिस समय शिबू सोरेन कोयला मंत्री थे, उस समय अगर कोयला की रायल्टी का कोई बकाया राशि बचा था तो उन्होंने कितना पैसा झारखंड को दिलवाया।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand: झारखंड में शराब की दुकान खोलने को लेकर नया अपडेट, सरकार के कड़े फैसले से कंपनी के फूले हाथ-पांव

    Hemant Soren: विधानसभा में हेमंत सोरेन का दिखा रौद्र रूप; देखते रहे BJP नेता; चुन-चुनकर किए हमले

    comedy show banner
    comedy show banner