Jharkhand: झारखंड में शराब की दुकान खोलने को लेकर नया अपडेट, सरकार के कड़े फैसले से कंपनी के फूले हाथ-पांव
Jharkhand News झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शराब कंपनियों और प्लेसमेंट एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने प्लेसमेंट एजेंसियों को एक सप्ताह के भीतर बकाया भुगतान करने की चेतावनी दी। मंत्री ने अधिकारियों को मॉडल दुकान बनाने और शराब दुकानों को साफ-सुथरी बनाने का निर्देश दिया। इस बैठक में ब्रांडेड शराब नहीं मिलने का मामला भी उठा।

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में सोमवार को विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को 24 शराब कंपनियों के प्रतिनिधियों, सात प्लेसमेंट एजेंसियों के संचालकों व विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उनकी सर्वाधिक नाराजगी प्लेसमेंट एजेंसियों के विरुद्ध थी।
एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी
मंत्री ने सभी प्लेसमेंट एजेंसियों को हिदायत दी है कि एक सप्ताह के भीतर बकाया भुगतान नहीं हुआ तो संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी को काली सूची में डाला जाएगा और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ब्रांडेड शराब नहीं मिलने का मामला भी उठा।
मंत्री हुए नाराज
मंत्री को कंपनियों के बारे में बताया गया कि यहां ब्रांड प्रोत्साहित करने का खेल चल रहा है। लोगों को मनचाहा ब्रांड नहीं मिल रहा है। इसपर मंत्री खासे नाराज दिखे। शराब कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनसे मनचाहे ब्रांड की मांग ही नहीं की जाती है। आरोप प्लेसमेंट एजेंसी संचालकों पर था जो किसी खास ब्रांड को प्रोत्साहित करने के लिए उसी ब्रांड की शराब रखे हैं।
मॉडल दुकान होने से लोगों को होंगे फायदे
अनियमितता रोकने को बनाई हाई लेवल टीम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।