Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champai Soren: बैठक में दिखा चंपई सोरेन का जलवा, अपने विधायकों से कह दी क्लियर कट बात; सियासत तेज

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 01:08 PM (IST)

    Jharkhand Vidhan Sabha भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधायकों को संबोधित किया और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने का निर्णय लिया। आप अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन खोज कर सकते हैं। चंपई सोरेन विधायकों को रणनीति समझाते नजर आए। बता दें कि चंपई सोरेन ने सरायकेला सीट से इस बार भी बाजी मार ली।

    Hero Image
    चंपई सोरेन ने विधायकों को किया संबोधित (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधायकों को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने कहा कि चुनाव में भले ही जनता ने हमें सरकार बनाने का अवसर नहीं दिया लेकिन मजबूत विपक्ष के लिए हमें जनादेश मिला है। इस दौरान चंपई सोरेन मजबूत नेता के तौर पर नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंपई सोरेन ने विधायकों से की क्लियर कट बात

    पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधायकों से क्लियर कट बात करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के दौर से बाहर निकलने का वक्त है। आपलोग अब तैयार हो जाइए। अब भाजपा के विधायक और कार्यकर्ता सदन और सड़क दोनों जगह सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेंगे। हालांकि, सकारात्मक कार्य का समर्थन किया जाएगा।

    जेएसएससी और सीजीएल परीक्षा की हो सीबीआइ जांचः बाबूलाल मरांडी

    भाजपा के प्रदेश बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जेएसएससी परीक्षा में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि परिणाम में कई विसंगतियां मिली हैं। लगातार एक क्रम से अभ्यर्थियों के पास होने के बाद परीक्षार्थियों के मन में सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शंका और गहरी हो गई है।

    छात्र सीजीएल परीक्षा में सीट बेचने का आरोप लगा रहे हैं। मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि छात्रों की संतुष्टि के लिए जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के पूरी प्रक्रिया की सीबीआई जांच कराएं। भाजपा छात्र हित में सड़क से लेकर सदन तक सीजीएल परीक्षा में हुई साजिश के खिलाफ आवाज उठाएगी।

    इस बार के चुनाव में चंपई के साथ उनके पुत्र को भी भाजपा ने दिया था टिकट

    बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चंपई सोरेन के साथ-साथ उनके पुत्र बाबू लाल सोरेन को भी टिकट दिया था। हालांकि, बाबू लाल सोरेन घाटशिला सीट नहीं जीत सके। चंपई सोरेन ने इस सीट के लिए भी काफी जोर लगाया था। चंपई सोरेन ने सरायकेला सीट पर झामुमो प्रत्याशी गणेश महली को 20447 वोटों से हराया था।

    वहीं, गणेश महली ने 98932 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रेम मार्डी को 40056 वोट मिले हैं। सरायकेला सीट से वो तीसरे नंबर पर रहे। बता दें कि एक समय चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के सबसे खास नेता माने जाते थे जिस वजह से उन्हें हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री भी बनाया था।

    ये भी पढ़ें

    Hazaribagh News: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, शादी में शामिल होने जा रही बस पलटी; मची चीख-पुकार

    Deoghar Shivling News: देवघर में नहीं हुई शिवलिंग से छेड़छाड़, अब सामने आई सच्चाई; प्रशासन ने दी सफाई