Jharkhand News: झारखंड के 2 लाख युवाओं की बल्ले-बल्ले, 2025 में मिलने जा रही खुशखबरी; सरकार का एलान
Jharkhand News झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने घोषणा की है कि वर्ष 2025 में 2 लाख युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा। मंत्री ने कहा कि युवाओं का कौशल विकास सामाजिक जिम्मेदारी है और इसकी महत्वपूर्ण भूमिका आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन में है। युवाओं को ट्रेनिंग मिलने से स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा है कि वर्ष 2025 में 2 लाख युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसे लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मंत्री ने शुक्रवार काे झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित ''''स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट'''' के अवसर पर अपने संबोधन में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि युवाओं का कौशल विकास सामाजिक जिम्मेदारी है।
मंत्री बोले- हम युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे
मंत्री ने कहा, राज्य व देश में आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देने में कौशल विकास की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि युवाओं की वास्तविक क्षमता व प्रतिभा की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे अपने लक्ष्य में आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों और नियोक्ताओं ने उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुकूल कौशल विकास प्रशिक्षण पर जोर दिया। इस मौके पर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि अबतक 5.25 लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें 4.5 लाख युवाओं को प्रमाणीकरण किया गया है तथा 2.25 लाख को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
कौशल विकास योजना के मुख्य लाभों में शामिल हैं
- निशुल्क प्रशिक्षण: इस योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क है।
- प्रमाण पत्र: प्रशिक्षण पूरा करने के बाद एक प्रमाण पत्र दिया जाता है जो नौकरी के आवेदन में सहायक होता है।
- रोजगार के अवसर: प्रशिक्षण के बाद युवाओं को उनकी स्किल्स के अनुसार रोजगार मिलने के अवसर मिलते हैं।
- आत्मनिर्भरता: युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
टाटानगर स्टेशन के 51 रेलवे कर्मचारियों का हो गया प्रमोशन
टाटानगर रेलवे स्टेशन में कार्यरत 51 कर्मचारियों को टेक्निशियन-2 से टेक्निशियन-1 (लेवल-5) में प्रमोशन दिया गया है। चक्रधरपुर मंडल ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत सभी कर्मचारी ट्रैक्शन रिपेयर सहित ओएचई विभाग में पूर्व की तरह काम करेंगे। डिपार्टमेंट प्रमोशन कोटा (डीपीक्यू) के तहत सभी कर्मचारियों को नियमित प्रमोशन का लाभ दिया जा रहा है।
बता दें कि रेलवे हर साल अपने होनहार कर्मचारियों को प्रमोशन देने का काम करती है। हर ग्रेड से प्रमोशन किया जाता है। इस प्रमोशन के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।