Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: पुलिस के हाथ लगी कामयाबी! ब्राउन शुगर और अफीम की तस्करी करने वाले 2 तस्कर दबोचे

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 12:00 AM (IST)

    शनिवार को रांची पुलिस ने अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो आरोपित को गिरफ्तार किया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नजरूल आलम और अरशद अयूब के रूप में हुई। दोनों के पास से अफीम और ब्राउन शुगर बरामद की गई है। इसके अलावा इनक पास से तीन मोबाइल व 32 हजार रुपये भी बरामद हुए।

    Hero Image
    फल दुकानदार निकला ब्राउन शुगर का तस्कर, नशा रोकने के लिए एसएसपी ने जारी किया वीडियो

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Crime: रांची पुलिस ने शनिवार को अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो आरोपित नजरूल आलम और अरशद अयूब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों के पास से साढ़े 37 ग्राम अफीम और साढ़े दस ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा तीन मोबाइल और 32 हजार रुपये बरामद किये गये। एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि दोनों तस्कर हिंदपीढ़ी इलाके में रहते हैं। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ा है। नजरूल का मोरहाबादी में फल की दुकान और मेन रोड में गोदाम है।

    दुकान से कम मात्रा में जबकि गोदाम से अधिक मात्रा में अफीम और ब्राउन शुगर बेचता था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे चतरा और खूंटी से फलों के बीच अफीम और ब्राउन शुगर छुपाकर लाते थे।

    पुलिस ने जारी किया वीडियो लोगों से लोकेशन भेजने की अपील

    एसएसपी ने नशा की रोकथाम के लिए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने इस वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी पुलिसकर्मियों को दी है। उन्होंने वाट्सअप नंबर 9153886238 जारी कर लोगों से नशे से संबंधित जानकारी भेजने की अपील की है।

    साथ ही हिदायत दी है कि वे ऐसी जगहों पर जाकर लाइव लोकेशन भेजने से बचें। वहीं ऐसी जगहों पर तब जाएं जबकि वहां तस्कर ना हों। लाइव लोकेशन भेजने के दौरान सतर्क रहें।

    साथ ही कहा कि नशे का कारोबार करने वालों की सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस वीडियो को रांची पुलिस के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है।

    अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर और डोडा का कारोबार करने वाले 100 तस्कर पहुंचे जेल

    रांची पुलिस ने पिछले 117 दिन में अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर और डोडा का कारोबार करने वाले 100 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिनसे लगभग 15 करोड़ रूपये का अफीम, ब्राउन शुगर व गांजा बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि अब नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा।

    रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा रांची पुलिस नशा के लिए खिलाफ एक अभियान की शुरूआत कर रही है। इस अभियान का नाम एक युद्ध नशे के विरूद्ध है। इस अभियान से ज्यादा से जयादा लोग जुड़ें। राजधानी को अफीम, ब्राउन शुगर, गांजा और डोडा से मुक्त किया जाएगा।

    ये भी पढे़ं-

    Jharkhand Crime : साइबर ठगी पर पुलिस का शिंकजा, दो को मौके से दबोचा; पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा

    Jharkhand Crime: कपड़ा दुकान में चल रहा था अवैध शराब का काला खेल, पुलिस ने जब मारा छापा; तो सबके उड़ गए होश